scorecardresearch
 

लगातार टूट रहा ये शेयर... 41% गिरा भाव, एक्‍सपर्ट्स बोले- खरीदें, 900 रुपये तक जाएगा!

फाइनेंस सेक्‍टर की ये कंपनी Spandana Sphoorty Financial Ltd है. इस कंपनी का मार्केट कैप 5 हजार करोड़ रुपये हो चुका है. स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के शेयरों में यह गिरावट जून तिमाही के कमजोर नतीजों के कारण हुआ है.

Advertisement
X
Financial Share Crash
Financial Share Crash

शेयर बाजार में एक स्‍टॉक लगातार टूट रहा है. हालांकि मंगलवार को इसके शेयर 2 फीसदी चढ़कर 680 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. पिछले छह महीने में यह शेयर 36 प्रतिशत गिरा है. 1 साल के दौरान भी यह स्‍टॉक 18 प्रतिशत से ज्‍यादा टूटा है. इसके 52 सप्‍ताह का हाई लेवल 1,243.20 रुपये है. वहीं 52 सप्‍ताह का सबसे निचला स्‍तर 642 रुपये प्रति शेयर है. 

Advertisement

फाइनेंस सेक्‍टर की ये कंपनी Spandana Sphoorty Financial Ltd है. इस कंपनी का मार्केट कैप 5 हजार करोड़ रुपये हो चुका है. स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल लिमिटेड के शेयरों में यह गिरावट जून तिमाही के कमजोर नतीजों के कारण हुआ है. लोन कॉस्‍ट में ज्‍यादा बढ़ोतरी के कारण NBFC की आय अनुमान से 35 प्रतिशत कम रहा है. 

कब खरीदें ये शेयर? 
स्‍टॉक में भारी कटौती के बीच एक्‍सपर्ट्स ने Q1 परिणामों के बाद NBFC के लिए आय में और गिरावट का अनुमान लगाया है. उन्होंने स्टॉक पर अपनी निरंतर 'खरीदें' रेटिंग के लिए कम वैल्‍यूवेशन का हवाला दिया. इसका मतलब है कि अभी और गिरावट पर इसे खरीदने की सलाह दी है. 

ICICI सिक्योरिटीज ने कहा कि हम वित्त वर्ष 2025 के लिए इसके आय अनुमान में 25 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2026 के लिए 12 प्रतिशत की कटौती कर रहे हैं, उच्च कर्ज लागतों को ध्यान में रखते हुए, हम स्पंदना के वित्त वर्ष 2026 ई पीबीवी पर 1 गुना के सस्ते वैल्‍यूवेशन के कारण खरीद को बनाए रखते हैं. हम टारगेट प्राइस को 1,200 रुपये से संशोधित कर 950 रुपये कर रहे हैं. 

Advertisement

क्‍यों आई शेयरों में गिरावट? 
स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के कैलेक्‍शन में तिमाही आधार पर 96.5 प्रतिशत की तुलना में 94 प्रतिशत की गिरावट आई, जिसका कारण चुनाव से संबंधित परिचालन संबंधी चुनौतियां, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना और गुजरात जैसे राज्यों में अधिक कर्मचारियों के चले जाने से समय पर ग्राहक सेवा प्रभावित होना है. 

900 रुपये तक जाएगा ये शेयर
MOFSL ब्रोकरेज को उम्मीद है कि स्पंदना वित्त वर्ष 2026 में 4.3 प्रतिशत और 16 प्रतिशत का RoA और RoE देगी. इसने 1.2 गुना FY26E BV के आधार पर 830 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'खरीदें' बनाए रखा. नुवामा ने स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल के लिए अपने वित्त वर्ष 2025 और वित्त वर्ष 2025 ईपीएस अनुमानों में भारी कटौती की है और प्रति शेयर 900 रुपये का टारगेट दिया है. 

(नोट- किसी भी स्‍टॉक में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement