scorecardresearch
 

Multibagger Stocks: डॉली खन्ना के इस स्टॉक ने 2 साल में एक लाख रुपये को बनाया 15 लाख

Multibagger Stocks of 2022: कोविड-19 महामारी की वजह से मार्च, 2020 में शेयर बाजार धड़ाम हो गए थे. हालांकि, कोविड-19 से जुड़ी अनिश्चितता कम होने के साथ कई स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल कर दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक साल में 150 फीसदी का रिटर्न
  • Butterfly होम अप्लाइंस से जुड़ी कंपनी है

Dolly Khanna Portfolio Update: 2021 में कई Multibagger Stocks ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया. इनमें Butterfly Gandhimathi Appliances Ltd के शेयर भी शामिल रहे. होम अप्लाइंसेज बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने दो साल में अपने निवेशकों को करीब 1,400 फीसदी का रिटर्न दिया. यह शेयर इंडस्ट्री की दिग्गज इंवेस्टर डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो (Dolly Khanna Portfolio) में भी शामिल है. 

Advertisement

एक लाख के हुए 15 लाख रुपये
कंपनी के एक शेयर का भाव (Butterfly Stock Price) 27 मार्च 2020 को NSE पर 92.90 रुपये पर था जो 23 फरवरी, 2022 को 1,396.10 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह कंपनी के शेयर ने निवेशकों को एक साल में 1402.79 फीसदी का रिटर्न दिया.  

एक साल में 150 फीसदी का रिटर्न (Butterfly Share Price Historical Data)
NSE पर कंपनी के एक शेयर का भाव एक साल पहले 566 रुपये पर था जो 23 फरवरी को चढ़कर 1,396.10 रुपये पर पहुंच गया. इस तरह इस स्टॉक ने महज एक साल में निवेशकों को 150 फीसदी का रिटर्न दिया है. दूसरी ओर, Butterfly Share में पिछले एक महीने में 11 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. छह माह पहले Butterfly के एक शेयर का दाम (Butterfly Gandhimathi Share Price) 734 रुपये पर था. इस तरह देखा जाए तो महज छह माह में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 90 फीसदी का रिटर्न दिया. 

Advertisement

इस शेयर ने दिया जबरदस्त रिटर्न
Butterfly Gandhimathi के शेयरों पर गौर किया जाए तो कहा जा सकता है कि अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले एक लाख रुपये लगाए होंगे तो वह रकम 1.11 लाख रुपये हो गई होगी. इसी तरह छह महीने पहले लगाए गए एक लाख रुपये अब 1.90 लाख रुपये हो गए होंगे.

अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में एक साल पहले एक लाख रुपये लगाए होंगे तो वह इंवेस्टमेंट इस समय 2.5 लाख रुपये की हो गई होगी. इस तरह कहा जा सकता है कि अगर किसी निवेशक ने डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो (Dolly Khanna Portfolio) में शामिल इस शेयर में आज से दो साल पहले एक लाख रुपये लगाए होंगे तो वह रकम इस समय 15.2 लाख रुपये की हो गई होगी.

Advertisement
Advertisement