scorecardresearch
 

Multibagger Stocks: सरकार से पावर कंपनी की बड़ी डील, रॉकेट बना ये शेयर, दमदार 14% की तेजी

गुजरात सरकार से बड़ी डील के बाद टोरेंट पावर कंपनी के स्‍टॉक तेजी से चढ़ गए. यह शेयर करीब 14 फीसदी चढ़कर 52 वीक के उच्‍च स्‍तर 1,071.60 पर पहुंच गए थे.

Advertisement
X
तेजी से चढ़े टोरेंट पावर के शेयर
तेजी से चढ़े टोरेंट पावर के शेयर

टोरेंट पावर लिमिटेड (Torrent Power) के शेयर गुरुवार को करीब 14 फीसदी तक चढ़कर अपने 52 वीक के उच्‍च स्‍तर 1,071.60 पर पहुंच गए. टोरेंट पावर के शेयर (Torrent Power Share)  ने एक साल के दौरान निवेशकों को मल्‍टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है, जिसने 52 वीक के लो से 148.69 फीसदी की उछाल दर्ज की है. 30 जनवरी को इसके शेयर 430.90 रुपये प्रति शेयर पर थे. 

Advertisement

पावर कंपनी के शेयरों में तूफानी तेजी की वजह गुजरात सरकार (Gujarat Government) से बड़ी डील है. टोरेंट पावर ने अपने फाइलिंग में जानकारी दी कि गुजरात ग्‍लोबल समिट के 10वें एडिशन के तहत गुजरात सरकार से चार नॉन बिडिंग MoUs साइन किए गए हैं. BSE फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि टोरेंट पावर ने कुल 47,350 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्‍ताव रखा है. 

कितनी एनर्जी पैदा करने का प्‍लान 
टोरेंट पावर गुजरात में रिन्‍यूएबल एनर्जी (Renewable Energy), ग्रीन हाइड्रोजन और पावर डिस्‍ट्रीब्‍यूशन (Power Distribution) के एरिया में निवेश करेगा. कंपनी ने कहा कि इस तरह के निवेश से राज्‍य में ज्‍यादा से ज्‍यादा रोजगार पैदा होने की उम्‍मीद है. कंपनी ने आगे कहा कि 3,450 MW सोलर पावर प्रोजेक्‍ट और 1,045 मेगावाट सोलर पावर प्रोजेक्‍ट से पैदा किए जाएंगे. ये प्रोजेक्‍ट बनासकांठा, जामनगर, पाटन और सुरेंद्रनगर जिलों में स्थापित होंगे, जिसमें 30,650 करोड़ रुपये का प्रस्तावित निवेश है. 

Advertisement

किस शहर में कितना निवेश
कंपनी के मुताबिक, दूसरे एमओयू में बनासकांठा जिले में स्थापित होने वाली 7,000-मेगावाट सौर सोलर प्रोजेक्‍ट के लिए सौर पार्क के इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के डेवलपमेंट में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है. तीसरा एमओयू ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन अमोनिया उत्पादन सुविधा स्थापित करने के लिए है. कुल 7,200 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ बनासकांठा में 100 केटीपीए की क्षमता स्थापित की जाएगी. कंपनी का चौथा एमओयू अहमदाबाद, गांधीनगर और सूरत जैसे शहरों में होगा. 

लॉन्‍ग टर्म में अच्‍छा रिटर्न 
टोरेंट पावर लिमिटेड के शेयर (Torrent Power Ltd Share) पिछले छह महीने के दौरान 75 फीसदी से ज्‍यादा चढ़े हैं. वहीं पिछले पांच साल में यह स्‍टॉक 294 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. 2006 से लेकर अभी तक यह स्‍टॉक 1,120 फीसदी तक चढ़ा है. ऐसे में देखें तो लॉन्‍ग टर्म में इस स्‍टॉक ने अच्‍छा रिटर्न दिया है. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement