मल्टीबैगर (Multibagger) जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों ( Zen Technologies Share) ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. पिछले तीन साल में इस स्टॉक में 1038 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. ये डिफेंस स्टॉक 13 जुलाई, 2020 को 51.7 रुपये पर बंद हुआ था. अब ये स्टॉक 500 रुपये के आंकड़े को पार कर गया है और 13 जुलाई 2023 को बीएसई पर 588.85 रुपये पर बंद हुआ. यानी शॉर्ट टर्म में ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है.
एक लाख निवेश 10 गुना
अगर तीन साल पहले किसी ने जेन टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होता, तो वो राशि आज 11.38 लाख रुपये हो गई होती. यानी तीन साल में ही निवेशक को 10 गुना रिटर्न मिल गया होता. लेकिन इसके लिए स्टॉक पर होल्ड बनाए रखना होता. पिछले तीन साल के दौरान इस स्टॉक के मुकाबले सेंसेक्स 79.82 फीसदी चढ़ा है.
कंपनी में निवेशकों की हिस्सेदारी
बीएसई पर जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर का 52वीक का हाई लेवल 654.90 रुपये है. वहीं, इसका 52वीक का लो 167.05 रुपये है, जो इसने 15 जुलाई 2022 को बनाया था. 24 मई, 2023 को समाप्त अवधि के लिए 12 प्रमोटरों के पास फर्म में 57.45 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और 1.12 लाख पब्लिक शेयरधारकों के पास 41.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
इनमें से, 109885 रेजिडेंट इंडिविजुअल के पास दो लाख रुपये तक की पूंजी के साथ 2.27 करोड़ शेयर या 27.09 फीसदी हिस्सेदारी थी. 24 मई, 2023 को समाप्त अवधि के लिए 3.89 फीसदी हिस्सेदारी या 32.71 लाख शेयरों के साथ केवल सात रेजिडेंट इंडिविजुअल के पास दो लाख रुपये से अधिक की पूंजी थी.
कंपनी को मिला है सरकार से ऑर्डर
टेक्निकल चार्ट पर जेन टेक्नोलॉजीज का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 87 पर है, जो दर्शाता है कि यह ओवरबॉट जोन में कारोबार रहा है. जेन टेक्नोलॉजीज स्टॉक का एक साल का बीटा 0.8 है, जो इस अवधि के दौरान बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है. जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे थे. 6 जुलाई को कंपनी ने कहा था कि उसे सरकार से 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
कंपनी का प्रदर्शन
मार्च 2023 तिमाही में ड्रोन बनाने वाली इस कंपनी के मुनाफे में कई गुना उछाल दर्ज किया था. कंपनी ने मार्च 2023 तिमाही में 17.27 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा दर्ज किया था. पिछले साल की इसी तिमाही में कपनी का मुनाफा 1.40 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में नेट बिक्री बढ़कर 74.14 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 15.96 करोड़ रुपये थी. जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड सेंसर और सिमुलेटर तकनीक के आधार पर डिफेंस ट्रेनिंग सिस्टम डिजाइन और डेवलप करता है.