scorecardresearch
 

12वीं पास, ऑटो चलाते-चलाते आया आइडिया... फिर बन गया शेयर बाजार एक्सपर्ट!

Share Market में निवेश करने वालों को सलाह देने वाला ट्रेडिंग एक्सपर्ट विशाल पाइकराव (Mumbai Trading Expert) इस समय खासी चर्चा में है और 12वीं तक पढ़े विशाल मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाकर अपना और परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं.

Advertisement
X
मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाने वाले विशाल देते हैं निवेशकों
मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाने वाले विशाल देते हैं निवेशकों

मुंबई (Mumbai) को सपनों का शहर कहा जाता है और देश की इस आर्थिक राजधानी में हर रोज लाखों लोग नए-नए और छोटे-बड़े सपने के साथ पहुंचते हैं. इस शहर में अपने सपनों को पूरा करना इतना आसान भी नहीं है, लेकिन इस मायानगरी के बारे में कहा जाता है कि यहां हर किसी को मौका मिलता है. हालांकि, अपनी जगह बनाने के लिए धैर्य का इम्तिहान भी देना पड़ता है. कुछ ऐसी ही कहानी है 12वीं पास विशाल पाइकराव (Vishal Paikrao) की, जो ऑटो चलाकर गुजारा करते हैं, लेकिन शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करने वालों को सलाह देते हैं. 

Advertisement

Mumbai की सड़कों पर चलाते हैं ऑटो
शेयर बाजार (Stock Market) में हर रोज लाखों करोड़ रुपये का कारोबार होता है. बड़े-बड़े निवेशक अपने एक्सपर्ट्स की सलाह पर तगड़े दांव लगाते हैं और मोटा पैसा बनाते हैं. निवेशकों को सलाह देने वाला एक ट्रेडिंग एक्सपर्ट विशाल (Mumbai Trading Expert) खासी चर्चा में है, मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाकर अपना और परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. शेयर बाजार के ट्रेडिंग एक्सपर्ट विशाल इस बात का उदाहरण हैं कि किसी को काम देने का इंतजार किए बिना करियर और रोजगार की नई दिशा खोजकर अपना करियर कैसे शुरू किया जाए. 

12वीं के बाद छोड़ दी पढ़ाई
विशाल मायानगरी में अपने सपनों के साथ पहुंचने वालों लोगों की तरह ही कुछ बड़ा करना चाहते थे, लेकिन कुछ जिम्मेदारियों की वजह से वे 12वीं के आगे पढ़ नहीं पाए. परिवार की जिम्मेदारी थी, उन्हें पढ़ाई छोड़कर काम धंधे की तलाश में निकलना पड़ा. इस बीच उन्होंने कुरिअर बॉय का काम किया, लेकिन उनके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. काम करते-करते उन्होंने शेयर बाजार का रुख किया और Stock Market की बारीकियों को समझने के साथ ट्रेडिंग के गुर भी सीखे. 

Advertisement

विशाल ने ऐसे सीखे ट्रेडिंग के गुर
ऑटो चालक विशाल ने ट्रेडिंग सीखने की शुरुआत टीवी और सोशल मीडिया के जरिये की थी, जिसके बाद वह अपनी बचत के पैसों से मार्केट में छोटी-छोटी ट्रेडिंग करने लगे. वह प्रतिदिन सुबह मार्केट खुलने से पहले ऑटो लेकर मुंबई भर में ऑटो चलाते हैं और रोजी रोटी कमाते हैं. सवारियों को लाने-छोड़ने के दौरान उनका लैपटॉप ऑटो में खुला रहता है और जब समय मिलता है वो साइड में ऑटो लगातार उसमें ट्रेडिंग शुरू कर देते हैं. उन्होंने अपने ऑटो में ट्रेडिंग के अलग-अलग तरीके भी बनाए हैं जिस को ऑटो में लगाया गया है.

निवेशकों को देते हैं शेयर ट्रेडिंग टिप्स
मुंबई की सड़कों पर ऑटो चलाते हुए विशाल पाइकराव ना केवल खुद ट्रेडिंग करते हैं, बल्कि निवेशकों को शेयर बाजार में पैसे लगाने के लिए जरूरी और फायदेमंद टिप्स भी देते हैं और शेयर बाजार में निवेश करने के इच्छुक लोगों को ट्रेडिंग कैसे की जाए ये सिखाते हैं. विशाल कहते हैं कि ट्रेडिंग की वजह से मेरे जीवन में काफी बदलाव आया है. मेरी जिंदगी आसान हुई है. घर चलाना बेहद मुश्किल काम है, ऑटो चलाने से उतनी कमाई नहीं होती है कि जिंदगी चल पाए. इस वजह से मैंने सेकंड सोर्स ऑफ इनकम के लिए ट्रेडिंग सीखी और अब मैं प्रति दिन अपने ऑटो में बैठकर ही ट्रेडिंग करता हूं. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement