शेयर मार्केट (Stock Market) में IPO ने इन दिनों धूम मचा रखा है. छोटे से लेकर बड़ी कंपनियों के IPO स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो रही हैं और निवेशकों को अच्छा प्रीमियम दे रही हैं. इसी क्रम में आने वाला सप्ताह भी काफी व्यस्त रहने वाला है. कल यानी सोमवार से ही कई IPO सदस्यता के लिए खुल जाएंगे. ऐसे में निवेशकों के लिए काफी अच्छा मौका हो सकता है.
दलाल स्ट्रीट 18 दिसंबर से शुरू होने वाले एक हलचल भरे सप्ताह के लिए तैयार है, जिसमें 12 नए IPO पेश किए जाएंगे. इन आईपीओ के जरिए कंपनियां निवेशकों से 4,600 करोड़ रुपये जुटाएंगी. वहीं पिछले सप्ताह के दौरान कंपनियों ने 4,000 करोड़ रुपये जुटाए थे.
किन-किन कंपनियों का आ रहा आईपीओ
- मुथूट माइक्रोफिन IPO 18 दिसंबर को ओपन होगा और 20 दिसंबर को बंद होगा. यह 760 करोड़ रुपये के साइज का है और इसका प्राइस बैंड 277 रुपये से लेकर 291 प्रति शेयर है.
- सूरज एस्टेट डेवलपर्स IPO 18 दिसंबर को खुलेगा और 20 को बंद होगा. 400 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 340 से 360 रुपये प्रति शेयर है.
- मोतीसंस ज्वैलर्स लिमिटेड आईपीओ भी 18 को ओपन होगा और 20 को बंद होगा. 151.09 करोड़ रुपये के आईपीओ का प्राइस बैंड 52 से 55 रुपये प्रति शेयर है.
- Happy Forgings Limited IPO 19 को खुलेगा और 21 को बंद हो जाएगा. इसका प्लान मार्केट से 400 करोड़ रुपये जुटाने का है. आईपीओ का प्राइस बैंड 808 से 850 रुपये प्रति शेयर है.
- क्रेडो ब्रांड्स मार्केटिंग लिमिटेड IPO भी 19 दिसंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 266 से 280 रुपये प्रति शेयर तय है.
- RBZ ज्वैलर्स IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 से 21 दिसंबर तक खुला रहेगा, जिसका प्राइस बैंड 95 से 100 रुपये प्रति शेयर तय है.
- आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड आईपीओ 20 दिसंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और 22 को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 499 से 524 रुपये है.
- इनोवा कैपटैब IPO सदस्यता के लिए 21 दिसंबर को खूलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 426 से 448 रुपये प्रति शेयर है.
- सहारा मैरीटाइम लिमिटेड आईपीओ 18 दिसंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और 20 दिसंबर को बंद होगा. आईपीओ का प्राइस बैंड 81 रुपये प्रति शेयर है.
- इलेक्ट्रो फोर्स (इंडिया) लिमिटेड आईपीओ 19 दिसंबर को ओपन होगा और 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा. इसके एक शेयर की कीमत 93 रुपये प्रति शेयर है.
- शांति स्पिनटेक्स लिमिटेड आईपीओ सदस्यता के लिए 19 दिसंबर को खुलेगा और 21 दिसंबर को बंद हो जाएगा. प्राइस बैंड 66 से 70 रुपये प्रति शेयर है.
- ट्राइडेंट टेकलैब्स लिमिटेड आईपीओ सदस्यता के लिए 21 दिसंबर को खुलेगा और 26 दिसंबर, 2023 को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड ₹33 से ₹35 प्रति शेयर है.
इन कंपनियों की होगी लिस्टिंग
अगले सप्ताह के दौरान 8 कंपनियों की लिस्टिंग भी है. इसमें DOMS इंडस्ट्रीज, इंडियन शेल्टर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, प्रेस्टोनिक इंजीनियरिंग, एस जे लॉजिस्टिक्स (इंडिया), श्री OSFM ई-मोबिलिटी, सियाराम रीसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज, बेंचमार्क कंप्यूटर सॉल्यूशंस और आईनॉक्स इंडिया लिमिटेड के IPO शामिल हैं.
(नोट- आईपीओ मार्केट में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)