scorecardresearch
 

SIP Calculator: 10 हजार की SIP से आप कितने साल में बन जाएंगे करोड़पति? ये है पूरा कैलकुलेशन

SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्‍चि‍त अमाउंट म्‍यूचुअल फंड में जमा कर सकते हैं, जिसपर आपको मार्केट के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. यह रिटर्न 10 से 15 फीसदी या उससे भी ज्‍यादा का हो सकता है.

Advertisement
X
म्‍यूचुअल फंड के जरिए कैसे बने करोड़पति (सांकेतिक फोटो- AI)
म्‍यूचुअल फंड के जरिए कैसे बने करोड़पति (सांकेतिक फोटो- AI)

रिटायरमेंट से पहले हर कोई मोटा पैसा जमा कर लेना चाहता है, ताकि बाकी का जीवन फाइनेंशियल फ्री हो सके. लेकिन सही प्‍लानिंग ना करने से ज्‍यादातर लोग रिटायरमेंट के बाद भी पैसा नहीं जमा रख पाते हैं. इसके पीछे भी एक कारण है कि ज्‍यादातर लोगों को मोटा पैसा जमा करने के ट्रिक के बारे में मालूम ही नहीं होता है, लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्‍यकता नहीं है... अगर आप 10,000 रुपये भी मंथली जुटाते हैं तो कुछ सालों में करोड़पति बन जाएंगे. 

Advertisement

सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) एक ऐसा जरिया है, जो लोगों के करोपति बनने के सपने को साकार कर सकता है, पर खास बात है कि लोगों को निवेश के साथ ही धैर्य रखना बहुत जरूरी है. कम रुपये निवेश करके कोई भी जल्‍दी करोड़ों रुपये नहीं जमा कर पाएगा, लेकिन थोड़ा इंतजार आपको मोटा अमाउंट जमा करने में मदद कर सकता है. SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्‍चि‍त अमाउंट म्‍यूचुअल फंड में जमा कर सकते हैं, जिसपर आपको मार्केट के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. यह रिटर्न 10 से 15 फीसदी या उससे भी ज्‍यादा का हो सकता है. 

10-15-18 फॉर्मूले से करें निवेश 
अगर आप भी करोड़ों रुपये जमा करना चाहते हैं तो एक कैलकुलेशन के साथ निवेश करना बहुत जरूरी है. बिना प्‍लानिंग या सिस्‍टमैटिक निवेश से आप करोड़ों रुपये जमा करने से चूक सकते हैं. 10-15-18 फॉर्मूला की मदद से आप 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का अमाउंट जमा कर सकते हैं. यहां 10 का मतलब 10 हजार रुपये है. 15 का मतलब 15 फीसदी का रिटर्न और 18 का मतलब 18 साल तक नियमित निवेश करते रहना. 

Advertisement

इतने साल में बन जाएंगे करोड़पति 

  • 10-15-18 फॉर्मूला से निवेश करके आप 1 करोड़ रुपये से ज्‍यादा अमाउंट जमा कर सकते हैं. 
  • सबसे पहले 10 हजार रुपये की एक SIP शुरू करनी होगी. 
  • अब मान लीजिए जिस फंड में भी आपने एसआईपी की है, उसका एवरेज सालाना रिटर्न 15 फीसदी है. 
  • इसी अमाउंट को अगर आप 18 साल तक निवेश किए रहते हैं तो आपके पास कुल 1,10,42,553 रुपये होगा. 
  • इसमें रिटर्न से कमाई 88,82,553 रुपये और कुल निवेश 21,60,000 रुपये होगा.

कैसे कर सकते हैं निवेश? 
बता दें SIP केवल म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है. अगर आपके पास पहले से मोटा पैसा है तो एकमुश्‍त निवेश कर सकते हैं. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान या SIP नियमित अंतराल पर म्यूचुअल फंड में एक निश्चित राशि निवेश करने की एक प्रक्रिया है. SIP आमतौर पर आपको साप्ताह, तिमाही या मासिक निवेश करने की अनुमति देता है. आप किसी भी ब्रोकरेज फर्म के जरिए एसआईपी में निवेश शुरू कर सकते हैं. 

(नोट- किसी भी म्‍यूचुअल फंड में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement