शेयर बाजार इन दिनों भारी गिरावट देखी जा रही है. निवेशकों के निवेश किए गए पैसे भी माइनस में जाने लगे हैं. ऐसे समय में एक्सपर्ट लोगों को SIP में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं, ताकि उन्हें ज्यादा नुकसान कम हो और लॉन्ग टर्म में उन्हें अच्छा रिटर्न मिल सके. भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के अनुसार SIP में निवेश करने के लिए यही बेहतर समय है.
बुच ने डेटा का हवाला देते हुए मार्केट की टाइमिंग से बचने के महत्व पर जोर दिया और एक्वायर कॉस्ट को एवरेज करने के मामले में SIP के प्रॉफिट पर फोकस डाला. SIP म्यूचुअल फंड की 250 रुपये के जननिवेश SIP योजना के लॉन्च के मौके पर बुच ने कहा कि मार्केट से जुड़े उपकरणों से सबसे अनुकूल रिटर्न आम तौर पर बाजार की टाइमिंग पर निर्भर करता है. आज हम एक ऐसे फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 10 हजार की SIP के बदले 5 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार करके दिया.
हम बात कर रहे हैं केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एक फंड के बारे में, जिसने हाल ही में अपनी एक योजना की 32वीं वर्षगांठ मनाई. इस फंड ने शुरूआत से ही अच्छा रिटर्न दिया है.
केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड
केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड इक्विटी और डेट जैसी जगहों पर निवेश करता है और लॉन्ग टर्म नजरिए के हिसाब से रिटर्न प्रोवाइड कराता है. 1 फरवरी, 1993 को शुरू हुआ ये फंड हाइब्रिड फंड के रूप में जाना जाता है, जिसका लक्ष्य इक्विटी मार्केट में विकास के अवसरों को भुनाना है और इक्विटी से अच्छा रिटर्न बनाना है. 31 दिसंबर, 2024 तक फंड के मैनेजमेंट के तहत संपत्ति 10,747.36 करोड़ रुपये थी.
ये फंड कहां कितना करता है निवेश?
यह फंड अपनी परिसंपत्तियों का 65-80% मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी-संबंधित अन्य जगहों में और बाकी 20-35% डेट और करेंसी मार्केट में निवेश करता है. 31 दिसंबर, 2024 तक इस फंड ने अपनी 48.01% संपत्ति लार्ज कैप स्टॉक में निवेश की थी. इसके पोर्टफोलियो में प्रमुख होल्डिंग्स में HDFC Bank, ICICI बैंक और इंफोसिस शामिल हैं.
केनरा रोबेको इक्विटी हाइब्रिड फंड में रिटर्न
पिछले 1, 3 और 5 सालों में इस योजना ने 15.23%, 11.91% और 15.53% का CAGR रिटर्न हासिल किया है. इसने BSE SENSEX TRI को भी पीछे छोड़ दिया, जिसने 9.41%, 11.69% और 14.99% रिटर्न दिया.
अगर किसी निवेशक ने स्कीम की शुरुआत से ही 10,000 रुपये का मासिक SIP शुरू किया होता, तो 31 दिसंबर 2024 तक उनका निवेश 13.90% की XIRR के साथ 5,80,92,367 रुपये हो जाता. इसके विपरीत, शुरुआत में 10,000 रुपये का एकमुश्त निवेश 3,46,160 रुपये हो जाता.
(नोट- किसी भी तरह के निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)