म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) पर लोगों का भरोसा अब बढ़ रहा है. डिजिटल होती दुनिया के इस दौरे में म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर लोगों के बीच जागरुकता बढ़ी है. इस वजह से पिछले कुछ महीनों में निवेशकों (Investors) की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. एसेट मैनजमेंट कंपनियों (AMCs) ने चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में 70 लाख निवेशक अकाउंट जोड़े हैं. इसके साथ ही कुल खातों की संख्या अब 13.65 करोड़ हो गई है. ये आंकड़े साबित करते हैं कि म्यूचुअल फंड भी अब निवेश के लिए लोगों की पसंद बन रहा है.
निवेशकों की पसंद बन रहा म्यूचुअल फंड
अगर पिछले वित्त वर्ष के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के अनुसार, 2021-22 में 3.17 करोड़ निवेशक अकाउंट और 2020-21 में 81 लाख निवेशक अकाउंट जोड़े गए थे. तेजी से बढ़ते अकाउंट्स ये संकेत दे रहे हैं कि बड़ी संख्या में नए निवेशक कैपिटल मार्केट की तरफ रुख कर रहे हैं और म्यूचुअल फंड्स निवेश के लिए पसंदीदा माध्यम बन रहा है.
शेयर मार्केट में तेजी ने किया आकर्षित
मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट के मुख्य बिजनेस अधिकारी अखिल चतुर्वेदी के अनुसार, नोटबंदी की वजह से वित्तीयकरण हुआ और कोविड महामारी के दौरान इसमें बढ़ोतरी हुई. इसके अलावा जोखिम लेने की क्षमता के पैटर्न में आए बदलाव की वजह से व्यवस्थित निवेश योजनाएं लोगों के जीवन का का अब तरीका बन रही हैं. साथ ही शेयर मार्केट में आई तेजी की वजह से भी निवेशकों की संख्या बढ़ी है.
2021 में पार हुआ था 10 करोड़ का आंकड़ा
आंकड़ों के अनुसार, 43 फंड हाउस वाले पोर्टफोलियो की संख्या अगस्त 2022 में बढ़कर 13.65 करोड़ हो गई. मार्च 2022 में ये 12.95 करोड़ थी. इस अवधि के दौरान 70 लाख नए खाते जोड़े गए हैं. निवेश की इस इंडस्ट्री ने मई 2021 में 10 करोड़ अकाउंट का आंकड़ा पार किया था. पिछले कुछ वर्षों से म्यूचुअल फंड स्पेस में पोर्टफोलियो संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. साल 2019-20 में 73 लाख, 2018-19 में 1.13 करोड़, 2017-18 में 1.6 करोड़, 2016-17 में 67 लाख से अधिक और 2015-16 में 59 लाख नए खाते जोड़े गए थे.
क्या है म्यूचुअल फंड?
म्यूचुअल फंड एक ऐसा फंड है, जो AMC यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनीज ऑपरेट करती है. इन कंपनियों में कई लोग अपने पैसे निवेश करते हैं. म्यूचुअल फंड द्वारा इन पैसों को को बॉन्ड, शेयर मार्केट समेत कई जगहों पर निवेश किया जाता है. आसान शब्दों में कहें तो म्यूचुअल फंड बहुत सारे लोगों के पैसे से बना एक फंड (Fund) होता है. यहां पर एक फंड मैनेंजर होता है, जो फंड को सुरक्षित तरीके से थोड़ा-थोड़ा करके अलग-अलग जगह पर निवेश करते हैं. म्यूचुअल फंड से आप न सिर्फ शेयर बाजार में बल्कि गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं.