scorecardresearch
 

Amazon ने किया तिरंगे का अपमान? MP के मंत्री ने कहा- दर्ज हो FIR

Amazon ने सोमवार को कहा कि वह Non-Compliant प्रोडक्ट्स को लिस्ट करने को लेकर सेलर के खिलाफ जरूरी एक्शन लेगी.  Amazon.in एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जिस पर थर्ड पार्टी सेलर्स सीधे ग्राहकों को प्रोडक्ट्स की बिक्री करते हैं.

Advertisement
X
Amazon
Amazon
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोशल मीडिया पर लोगों ने की आलोचना
  • कैट ने तत्काल कदम उठाने की मांग की

मध्य प्रदेश सरकार ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज की तस्वीर वाले जूते सहित अन्य सामानों की बिक्री को लेकर ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के अधिकारियों और कंपनी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

तिरंगे की तस्वीर के साथ कपड़े और खाने-पीने के सामान सहित अन्य मर्चेंडाइज प्रोडक्ट्स की बिक्री को लेकर Amazon को सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश झेलना पड़ रहा है. कई लोगों ने यह कहते हुए आपत्ति जाहिर की है कि यह तिरंगे का अपमान है.

नेशनल फ्लैग कोड का उल्लंघन
नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के प्लेटफॉर्म पर बेचे जा रहे कई प्रोडक्ट्स पर हमारे राष्ट्रीय झंडे की तस्वीर है. यह बात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा सकती है कि इसका इस्तेमाल जूतों तक पर हो रहा है." मिश्रा राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं. उन्होंने कहा, "प्राथमिक तौर पर यह नेशनल फ्लैग कोड के उल्लंघन का मामला है." उन्होंने कहा, "मैंने डीजीपी को Amazon के अधिकारियों और मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है."

Advertisement

यह पहला मौका नहीं है कि जब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने Amazon के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश दिया है. पिछले साल नवंबर में एक युवक ने ई-कॉमर्स वेबसाइट से कथित तौर पर सल्फास की गोली मंगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसको लेकर भी मिश्रा ने Amazon के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था.

कंपनी ने कही ये बात
इसी बीच Amazon ने सोमवार को कहा कि वह Non-Compliant प्रोडक्ट्स को लिस्ट करने को लेकर सेलर के खिलाफ जरूरी एक्शन लेगी.  Amazon.in एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जिस पर थर्ड पार्टी सेलर्स सीधे ग्राहकों को प्रोडक्ट्स की बिक्री करते हैं और इसलिए वे इन प्रोडक्ट्स की बिक्री के लिए नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार है. 

कैट ने भी उठाया मुद्दा
रिटेल कारोबारियों के संगठन CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने Amazon को बार-बार गलती दोहराना वाला करार देते हुए गृह मंत्री अमित शाह से कंपनी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. 

 

Advertisement
Advertisement