scorecardresearch
 

1 पर 4 बोनस शेयर... 9000 प्रतिशत का डिविडेंड, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने किया बड़ा ऐलान

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के कंसोलिडेंड इनकम (NSE Income) में भी 34 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 4625 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. जबकि मुनाफे में 20 फीसदी का इजाफा हुआ है.

Advertisement
X
नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज
नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज

नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज (NSE) ने वित्त वर्ष 2024 के मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी ने शेयर होल्‍डर्स को बोनस शेयर और डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. फाइलिंग में दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 20 फीसदी बढ़कर 2488 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. 

Advertisement

नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज के कंसोलिडेंड इनकम (NSE Income) में भी 34 फीसदी का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 4625 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. हालांकि यह कंपनी अभी शेयर बाजार में लिस्‍ट नहीं है, लेकिन कंपनी अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है. एनएसई के तिमाही नतीजों के मुताबिक जनवरी मार्च के दौरान कैश मार्केट शेयर 92 फीसदी है. वहीं इक्विटी ऑप्‍शंस शेयर 94.14% है. जबकि एनएसई के इक्विटी फ्यूचर मार्केट शेयर की बात करें यह 99.91 फीसदी रहा है. 

एक्‍सचेंज ने दिया दोहरा तोहफा 
नेशनल स्‍टॉक एक्सचेंज ने तिमाही नतीजों के साथ निवेशकों के लिए बोनस शेयर और डिविडेंड (NSE Dividend) का ऐलान किया है. फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि 31 मार्च को समाप्‍त तिमाही कारोबारी साल के लिए 9000 प्रतिशत के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. फाइनल डिविडेंड पर अप्रूवल के लिए शेयरहोल्‍डर्स की मंजूरी चाहिए. योग्‍य शेयरहोल्‍डर्स को एनुअल जनरल मीटिंग की तारीख से 30वें दिन या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा. 

Advertisement

शेयर होल्‍डर्स को एक शेयर पर 90 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. एक्‍सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि निवेशकों को 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर भी दिया जाएगा. बोनस शेयर को लेकर फाइलिंग में कहा गया है कि इक्विटी शेयरहोल्डिंग 4:1 रेशियो में होगी. 

निफ्टी ने कल रचा था इतिहास 
गौरतलब कि शुक्रवार को निफ्टी (Nity) अपने ऑल टाइम हाई लेवल के रिकॉर्ड को तोड़कर पार कर गया था. अब इसका ऑल टाइम हाई लेवल 22,794 है. हालांकि इसके बाद बाजार में भारी गिरावट आई और निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन निफ्टी 172 अंक की गिरावट के साथ 22,475.85 पर बंद हुआ था. 

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement