scorecardresearch
 

Pakistan Stock Market Crash: इधर काउंटिंग... उधर बिखर गया पाकिस्तान का शेयर बाजार, निवेशकों में त्राहिमाम!

Pakistan Election Result: पाकिस्तान के चुनाव आयोग की शुरुआती गिनती के अनुसार, 53 सीटों के नतीजे घोषित किए गए हैं, जिसमें सबसे ज्‍यादा आईएनडी को 18 सीटें मिली थीं.

Advertisement
X
पाकिस्‍तान स्‍टॉक मार्केट
पाकिस्‍तान स्‍टॉक मार्केट

पाकिस्‍तान में चुनाव (Pakistan Election) के बाद अब वोटों की गिनती हो रही है. चुनाव नतीजों के मुताबिक अभी 53 सीटों का परिणाम (Pakistan Election Result) आया है. नवाज शरीफ की पीएमएल (एन), बिलावल भुट्टो जरदारी की पीपीपी और फजल-उर-रहमान की JUI समेत दर्जन पार्टियां चुनावी मैदान में हैं. चुनाव के नतीजे चाहे जो हो, लेकिन पाकिस्‍तानी स्‍टॉक मार्केट (Pakistan Stock Exchange) में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 

Advertisement

राजनीतिक अनिश्चितता के बीच पाकिस्तान में आम चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही पाकिस्‍तान का शेयर बाजार धड़ाम (Pakistan Stock Market Crash) हो गया. बेंचमार्क स्टॉक इंडेक्स KSE-100 में शुक्रवार इंट्राडे के दौरान 1,700 अंक से ज्‍यादा या 2.68 प्रतिशत गिरकर 62,423.60 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि KSE-100 इंडेक्‍स 868.44 अंक गिरकर 63,275.43 पर कारोबार कर रहा था. पाकिस्‍तानी स्‍टॉक मार्केट में यह इस साल की सबसे बड़ी गिरावट है. 

चुनाव से पहले देखी जा रही थी रैली 
पाकिस्तान में आम चुनाव से एक दिन पहले चुनाव पूर्व रैली और देश की क्रेडिट रेटिंग में सुधार की उम्मीद से स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए थे, लेकिन ट्रेडिंग वॉल्यूम कम रहा. बुधवार को पाकिस्‍तानी स्‍टॉक एक्‍सचेंज (PSX) 344.85 अंक या 0.54 प्रतिशत बढ़कर 64,143.87 अंक पर बंद हुआ था. आज इसके दिन का उच्‍चतम लेवल  64,196.62 अंक रहा, जबकि न्‍यूनतम स्‍तर 63,927.29 अंक दर्ज किया गया. 

Advertisement

बाजार खुलते ही बड़ी गिरावट 
गौरतलब है कि पाकिस्तान में मतदान कल सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे समाप्त हो गया. 12 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला था. इस दिन पूरे देश में अवकाश रहा. स्‍टॉक मार्केट में भी ट्रेडिंग बंद था और आज जब मार्केट खुला तो बड़ी गिरावट देखने को मिली. 

कौन सी पॉर्टी सबसे आगे? 
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के चुनाव आयोग की शुरुआती गिनती के अनुसार, 53 सीटों के नतीजे घोषित किए गए हैं, जिसमें आईएनडी को 18 सीटें, पीएमएल-एन को 17 सीटें, पीपीपी को 15 सीटें और पीएमएल, बीएनपी और एमक्यूएम-पी को एक-एक सीट मिली हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement