scorecardresearch
 

Adani NDTV Deal: अडानी की डील से एनडीटीवी के इन्वेस्टर्स को फायदा, आज फिर लगा अपर सर्किट

अडानी ग्रुप ने हाल ही में अपनी मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स बनाई है. एनडीटीवी के शेयरों का अधिग्रहण इसी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स की सब्सिडियरी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड करने जा रही है. विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने 12 साल पहले एनडीटीवी की एक प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को कर्ज दिया था, जिसके बदले शेयरों का अधिग्रहण किया जा रहा है.

Advertisement
X
लगातार चढ़ रहे एनडीटीवी के शेयर
लगातार चढ़ रहे एनडीटीवी के शेयर

भारत व एशिया के सबसे रईस व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम लगातार चर्चा में बना रहता है. फिलहाल न्यूज नेटवर्क एनडीटीवी (NDTV) का अधिग्रहण करने के ऐलान के बाद अडानी सोशल मीडिया से लेकर खबरों में ट्रेंड कर रहे हैं. दरअसल अडानी समूह की एक कंपनी ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (New Delhi Television Ltd) के 29.18 फीसदी शेयर को अप्रत्यक्ष तरीके से खरीदने वाली है. इसके साथ ही अडानी समूह के मीडिया वेंचर ने एनडीटीवी के अतिरिक्त 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाने का भी ऐलान किया. इस डील से फिलहाल एनडीटीवी के इन्वेस्टर्स को खूब फायदा हो रहा है और आज बुधवार को भी इसके शेयरों पर अपर सर्किट लगा है.

Advertisement

लगातार चौथे दिन लगा अपर सर्किट

बुधवार को कारोबार की शुरुआत ही एनडीटीवी के शेयर रॉकेट बन गए. कल के मुकाबले शानदार तेजी के साथ एनडीटीवी का शेयर (NDTV Share Price) बीएसई पर आज 380 रुपये पर खुला. थोड़ी ही देर में यह 05 फीसदी की छलांग लगाकर 384.50 रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले मंगलवार को भी एनडीटीवी के शेयर पर अपर सर्किट लगा था और यह 05 फीसदी चढ़कर 366.20 रुपये पर बंद हुआ था. आज लगातार चौथे दिन एनडीटीवी के शेयर पर अपर सर्किट लगा है. पिछले 06 कारोबारी सेशन में एनडीटीवी के शेयरों पर 05 बार अपर सर्किट लगा है.

इस तरह चढ़ा है एनडीटीवी शेयर

दरअसल अडानी ग्रुप के द्वारा एनडीटीवी को खरीदे जाने की खबर कुछ ही महीने पहले सामने आई थी और उसके बाद से एनडीटीवी के शेयरों में बंपर तेजी का दौर देखने को मिल रहा है. फिलहाल मीडिया कंपनी का एमकैप (NDTV MCap) बढ़कर 2,478.92 करोड़ रुपये हो चुका है. पिछले एक साल में एनडीटीवी का शेयर 388 फीसदी चढ़ा है. इस साल की शुरुआत से अब तक यह 233 फीसदी ऊपर जा चुका है. अधिग्रहण की खबर पहली बार सामने आने के बाद से कंपनी के शेयर का भाव डबल से भी ज्यादा हो चुका है.

Advertisement

ऐसे अडानी के हाथ में आ रही एनडीटीवी

अडानी ग्रुप ने हाल ही में अपनी मीडिया कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स (AMG Media Networks) बनाई है. एनडीटीवी के शेयरों का अधिग्रहण इसी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स की सब्सिडियरी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (Vishvapradhan Commercial Private Limited) करने जा रही है. विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने 12 साल पहले एनडीटीवी की एक प्रमोटर कंपनी आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड (RRPR Holding Pvt Ltd) को कर्ज दिया था.

आरआरपीआर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड ने इस कर्ज के बदले एनडीटीवी की अपनी हिस्सेदारी विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को गिरवी के रूप में दी थी. विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड को उस कर्ज के साथ में यह अधिकार भी मिला था कि वह एनडीटीवी में आरआरपीआर होल्डिंग के शेयरों का अधिग्रहण कर सकती है. एनडीटीवी में आरआरपीआर होल्डिंग की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसका अधिग्रहण विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड करने जा रही है.

मीडिया सेक्टर में अडानी का बड़ा दांव

एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने इसके अलावा एनडीटीवी की अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाने का भी ऐलान किया है. एएमजी मीडिया ने ओपन ऑफर के तहत एनडीटीवी के शेयर की कीमत 294 रुपये तय की है, जो मंगलवार की क्लोजिंग प्राइस से 19 फीसदी कम है. इसका मतलब हुआ कि अडानी की कंपनी ओपन ऑफर में डिस्काउंट पर एनडीटीवी की अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने का प्रयास करने वाली है. इससे पहले अडानी की मीडिया कंपनी इस साल मई में डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म क्विंटिलियन बिजनेस मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद चुकी है.

Advertisement

गुरुवार तक ट्रांसफर करने होंगे शेयर

वहीं दूसरी ओर एनडीटीवी का कहना है कि विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने आरआरपीआर होल्डिंग की 99.50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के अधिकार का इस्तेमाल करने से पहले उसके प्रवर्तकों के साथ कोई सलाह-मशविरा नहीं किया है. एनडीटीवी ने शेयर बाजारों को बताया, 'विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड का नोटिस 2009-10 के एक लोन एग्रीमेंट पर आधारित है, जो एनडीटीवी के फाउंडर्स राधिका रॉय और प्रणय रॉय के साथ किया गया था. नोटिस में कहा गया है कि विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने 19,90,000 वारंटों को आरआरपीआर होल्डिंग के इक्विटी शेयरों में बदलने का विकल्प चुना है. इसके लिए विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने 10 रुपये प्रति शेयर की दर से आरआरपीआर होल्डिंग को 1.99 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिया है. विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने आरआरपीआर को दो दिनों के भीतर एनडीटीवी के शेयर ट्रांसफर करने के लिए कहा है.'

 

Advertisement
Advertisement