scorecardresearch
 

नए साल में टेलीकॉम कस्टमर्स को लगेगा झटका! 15 से 20 फीसदी बढ़ सकता है मोबाइल टैरिफ 

एजीआर की वजह से इस वित्त वर्ष में ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियों को भारी घाटा हुआ है. वोडफोन आइडिया दिसंबर के अंत या जनवरी से अपने मोबाइल टैरिफ में 15 से 20 फीसदी की बढ़त कर सकती है. 

Advertisement
X
बढ़ सकते हैं मोबाइल टैरिफ
बढ़ सकते हैं मोबाइल टैरिफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टेलीकॉम कंपनियों को हो रहा लगातार घाटा
  • इसकी भरपाई के लिए बढ़ाएंगी टैरिफ
  • नए साल में 15 से 20 फीसदी की बढ़त

टेलीकॉम कंपनियां दिसंबर के अंत या जनवरी से मोबाइल टैरिफ में 15 से 20 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं. टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि घाटे की वजह से वे ऐसा करने के लिए मजबूर हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि एजीआर की वजह से इस वित्त वर्ष में ज्यादातर टेलीकॉम कंपनियों को भारी घाटा हुआ है. इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार वोडफोन आइडिया दिसंबर के अंत या जनवरी से अपने मोबाइल टैरिफ में 15 से 20 फीसदी की बढ़त कर सकती है. 

सूत्रों के मुताबिक भारती एयरटेल भी टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकती है, हालांकि वह इस बारे में रिलायंस जियो के कदम उठाने के बाद ही शायद कोई निर्णय ले. 

क्या है बढ़त की वजह 

गौरतलब है कि ऐसा अनुमान लगाया गया है कि एजीआर और अन्य वजहों से होने वाले भारी घाटे से निपटने के लिए कंपनियों को टैरिफ में 25 फीसदी तक की भारी बढ़ोतरी करनी होगी, लेकिन एक बार में यह बढ़त करना संभव नहीं है. इसलिए कंपनियां दो या तीन बार में ऐसा करने का फैसला कर सकती हैं. 

Advertisement

तीनों प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने इसके पहले दिसंबर 2019 में टेलीकॉम टैरिफ बढ़ाया था. साल 2016 में रिलायंस जियो के इस बाजार में उतरने के बाद जबरदस्त प्राइस वार शुरू हुआ था, जिसके बाद 2019 में पहली बार कंपनियों ने टैरिफ बढ़ाये थे. 

 इसे देखें: आजतक LIVE TV 

क्यों हो रहा घाटा

सितंबर 2020 तक के आंकड़ों के मुताबिक प्रति ग्राहक सबसे ज्यादा कमाई भारती एयरटेल ने किया है. भारती एयरटेल का प्रति ग्राहक औसत रेवेन्यू (ARPU) 162 रुपये है, जबकि रिलायंस जियो का 145 रुपये और वीआई यानी वोडाफोन आइडिया का सिर्फ 119 रुपये. 

सरकार द्वारा वसूले जाने वाले एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) की वजह से भारत की टेलीकॉम कंपनियों को भारी नुकसान हुआ है. वोडाफोन आइडिया को पिछले साल की दूसरी तिमाही में भारतीय कॉरपोरेट इतिहास का सबसे ज्यादा 50,921 करोड़ रुपये का बड़ा घाटा हुआ था. 

हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने एजीआर बकाया चुकाने के लिए मोहलत दी है. कोर्ट ने कंपनियों को एजीआर बकाया चुकाने के लिए 10 साल का समय दिया है. इस निर्णय से वोडाफोन आइडिया और एयरटेल को खासा राहत मिली है. दूरसंचार कंपनियों को बकाया चुकाने के लिए यह समय कुछ शर्तों के साथ दिया गया है. 

 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement