scorecardresearch
 

Jyoti CNC Listing: 2024 के पहले IPO की शानदार एंट्री, लिस्टिंग के बाद भी तूफानी तेजी!

Jyoti CNC Automation Share Listing : बीते 9 जनवरी को Jyoti CNC IPO ओपन हुआ था और इसे निवेशकों ने इसे शानदार रिस्पांस दिया था. खुलने के कुछ ही मिनटों में ये दोगुने से ज्यादा सब्सक्राइब्ड हो गया था, वहीं 11 जनवरी को क्लोजिंग तक इसे 40.49 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था.

Advertisement
X
शेयर बाजार में 12 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर
शेयर बाजार में 12 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर

शेयर बाजार (Share Market) में नए साल यानी 2024 के पहले मेनबोर्ड आईपीओ की लिस्टिंग हो गई है. मंगलवार को Jyoti CNC Automation के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हुए. ऑटोमोबाइल, डिफेंस से लेकर एयरोस्पेस सेक्टर में अपनी सेवाएं देने वाली इस कंपनी के शेयर अपने आईपीओ प्राइस के मुकाबले 12 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं और पहले ही दिन निवेशकों को मोटी कमाई कराई है.  

Advertisement

BSE पर 372 रुपये पर लिस्ट हुए शेयर
मेटल कटिंग करने में सक्षम कंप्यूटर न्यूमैरिकल कंट्रोल मशीन बनाने वाली प्रमुख मैन्युफैक्चरर कंपनी है ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ बीते 9 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ था और इसमें निवेशकों ने 11 जनवरी तक पैसे लगाए थे. शेयरों के प्राइसबैंड की बात करें तो कंपनी की ओर से ये 315-331 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था. मंगलवार का कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 372 रुपये और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 370 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए हैं. लिस्टिंग के बाद शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है और खबर लिखे जाने तक दोपहर 1 बजे पर Jyoti CNC Automation Share 420 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. 

आईपीओ को मिला था शानदार रिस्पांस
बीते 9 जनवरी को jyoti CNC IPO ओपन होने के साथ ही निवेशकों ने इसे शानदार रिस्पांस दिया था और खुलने के कुछ ही मिनटों में ये 2.70 गुना सब्सक्राइब्ड हो गया था. 11 जनवरी को क्लोजिंग तक इस आईपीओ को 40.49 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स का हिस्सा 27.51 गुना, जबकि क्‍यूआईबी कैटेगरी 46.37 गुना बुक हुई थी. एनआईआई हिस्से को 38.33 गुना बुक किया गया था. इस आईपीओ का साइज 1000 करोड़ रुपये था.  

Advertisement

एक लॉट खरीदने वालों को इतनी कमाई
बात करें लिस्टिंग डे पर हुए निवेशकों के मुनाफे की, तो बता दें कि कंपनी ने आईपीओ के तहत 45 शेयरों का लॉट तय किया था और इस हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,895 रुपये का निवेश करना था. ऐसे में जिन निवेशकों ने कंपनी का एक लॉट खरीदा था उनका लिस्टिंग के साथ ही बढ़कर 16,682 रुपये हो गई. वहीं अधिकतम लॉट साइज के आधार पर देखें, तो निवेशक 585 शेयरों यानी 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं. इन निवेशकों का 1,93,635 रुपये का इन्वेस्टमेंट लिस्टिंग डे पर बढ़कर 2,16,871 रुपये हो गया. 

क्या करती है ये कंपनी? 
Jyoti CNC Automation की ओर से आईपीओ लॉन्च करने के दौरान बताया गया था कि इसके जरिए जुटाी गई रकम का इस्तेमाल कंपनी लोन का भुगतान करने और कारोबार विस्तार के लिए करेगी. गौरतलब है कि ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन जनवरी 1991 में स्थापित हुई थी. भारत में स्थित सीएनसी मशीनों का एक प्रमुख निर्माता और आपूर्तिकर्ता है. कंपनी सीएनसी मशीनों की विविध रेंज में खासियत रखती है, जो 44 कैटेगरी में 200 प्रकार की मशीनों की पेशकश करती है. सीएनसी मशीनें कंप्यूटर संख्यात्मक नियंत्रण मशीनें हैं, जो विनिर्माण उद्योग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement