scorecardresearch
 

उम्र सिर्फ 25 साल, ये हैं दुनिया के सबसे छोटे अरबपति, कस्टमर्स की लिस्ट में US Army-Air Force भी

वांग अपने बिजनेस में इस कदर व्यस्त हुए कि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं की. आज उनकी कंपनी स्केल एआई टेक जगत में जाना-माना नाम है. अभी जनरल मोटर्स और फ्लेक्सपोर्ट जैसी बड़ी कंपनियों समेत 300 से अधिक कंपनियां वांग की स्केल एआई (Scale AI) की सेवाएं ले रही हैं.

Advertisement
X
19 साल की उम्र में बनाई कंपनी
19 साल की उम्र में बनाई कंपनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 19 साल की उम्र में बनाई अपनी कंपनी
  • कंपनी की वैल्यू 7 बिलियन डॉलर से ज्यादा

महज 25 साल की उम्र होती ही क्या है! काफी सारे लोग तो इस उम्र में पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाते और कई अपनी पहली नौकरी ही तलाश रहे होते हैं. हालांकि कुछ लोगों के लिए कहानी एकदम अलग होती है. कुछ अलग करने का जज्बा ऐसे लोगों को कामयाबी भी भरपूर दिलाता है. आज हम आपको एक ऐसे ही इंसान की कहानी बताने जा रहे हैं, जो महज 25 साल की उम्र में बिलियनेयर बन चुके हैं. यह कहानी है कि अमेरिका के युवा उद्यमी Alexandr Wang की, जिन्हें Forbes ने सबसे कम उम्र के अरबपति का दर्जा दिया है.

Advertisement

अमेरिकी सरकार से मिल चुका ये टेंडर

वांग अपने बिजनेस में इस कदर व्यस्त हुए कि उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं की. आज उनकी कंपनी स्केल एआई टेक जगत में जाना-माना नाम है. अभी जनरल मोटर्स और फ्लेक्सपोर्ट जैसी बड़ी कंपनियों समेत 300 से अधिक कंपनियां वांग की स्केल एआई (Scale AI) की सेवाएं ले रही हैं. इतना ही नहीं, खुद अमेरिकी सरकार भी वांग की कंपनी की क्लाइंट है. स्केल एआई को अमेरिकी सरकार से 110 मिलियन डॉलर तक का टेंडर मिला हुआ है. अमेरिका की थल सेना (US Army) और वायु सेना (US Air Force) भी स्केल एआई की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (Artificial Intelligence) को काम में ला रही है.

परमाणु बम प्रोजेक्ट का हिस्सा थे माता-पिता

Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार, वांग न्यू मैक्सिको स्थित लॉस अलामॉस नेशनल लैब (Los Alamos National Lab) के साये में पले-बढ़े हैं. यह लैब अमेरिका का वह मशहूर सीक्रेट साइट है, जहां दूसरे विश्व युद्ध के दौरान पहला परमाणु बम बनाया गया था. वांग के माता-पिता सेना के वीपन्स प्रोजेक्ट में भौतिक विज्ञानी के तौर पर काम करते थे. आज वांग की 6 साल पुरानी कंपनी स्केल एआई उनके माता-पिता की तरह मिलिट्री को पावरफुल और मॉर्डन बनाने में योगदान दे रही है.

Advertisement

यूक्रेन पर भी काम कर रही स्केल एआई

साल 2018 में Forbes की अंडर 30 लिस्ट में जगह पाने वाले वांग कहते हैं, 'हर इंडस्ट्री के पास अभी भारी मात्रा में डेटा है. हमारा लक्ष्य डेटा के पोटेंशियल को अनलॉक करने में उनकी मदद करना है और उनके बिजनेस को एआई से सुपरचार्ज करना है.' वांग की कंपनी स्केल एआई इन दिनों यूक्रेन पर भी काम कर रही है. रूस के हमले में कितना नुकसान हुआ है, स्केल एआई सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों का सुपरफास्ट एनालिसिस कर रिजल्ट बता रही है.

इतनी है कंपनी की वैल्यू और रेवेन्यू

Forbes की रिपोर्ट के अनुसार, स्केल एआई में वांग के पास करीब 15 फीसदी हिस्सेदारी है. पिछले साल के एक फंडिंग राउंड में स्केल एआई की वैल्यू 7.3 बिलियन डॉलर आंकी गई थी. उस राउंड में कंपनी को 325 मिलियन डॉलर मिले थे. स्केल एआई का रेवेन्यू पहले ही 100 मिलियन डॉलर के लेवल को पार कर चुका है. आखिरी फंडिंग राउंड में मिले वैल्यूएशन के आधार पर देखें तो वांग की करीब 15 फीसदी की हिस्सेदारी की वैल्यू 01 बिलियन डॉलर से ज्यादा है.

गर्मी की छुट्टियां काटने बनाई कंपनी

वांग ने महज 17 साल की उम्र में Quora के लिए फुल टाइम कोडिंग का काम करने लगे. यहीं उनकी मुलाकात Lucy Guo से हुई, जिनके साथ मिलकर वांग ने कंपनी शुरू की. दोनों ने मुलाकात के बाद मशीन लर्निंग का अध्ययन करने के लिए एमआईटी गए. उसी साल गर्मियों में Wang और Guo ने मिलकर स्केल एआई की शुरुआत कर दी. स्केल एआई को तभी वाई कम्बिनेटर से फंडिंग मिल गई थी. वांग कहते हैं, 'मैंने अपने माता-पिता से कहा था कि मैं बस गर्मी की छुट्टियों में कुछ करना चाहता हूं. हालांकि उसके बाद मैं कभी स्कूल वापस नहीं लौटा.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement