scorecardresearch
 

'शाहरुख खान जैसा है Nifty, बुरे दौर आए लेकिन...', ये CEO बोलीं- घबराएं नहीं

Nifty Like Shah Rukh Khan: महिला निवेशकों को शेयर बाजार में जारी गिरावट से न घबराने की सलाह देते हुए एडलवाइस सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी, बिल्कुल बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की तरह है.

Advertisement
X
राधिका गुप्ता ने निफ्टी की तुलना बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से की
राधिका गुप्ता ने निफ्टी की तुलना बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान से की

शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है. बीते साल सितंबर में अपने हाई पर पहुंचने के बाद जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) बुरी तरह फिसल चुके हैं. इस बीच एडलवाइस एमएफ की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने बड़ी बात कहते हुए निवेशकों से बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, 'Nifty-50 बिल्कुल बॉलीवुड स्टार शहरुख खान (Shah Rukh Khan) की तरह है'. आइए जानते हैं उन्होंने निफ्टी की तुलना किंग खान से क्यों और कैसे की...

Advertisement

अपने हाई से 15% टूट चुका है सेंसेक्स
सबसे पहले बात कर लेते हैं भारतीय शेयर बाजार की, जिसमें गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट आई थी. एक ओर जहां BSE Sensex मार्केट क्लोज होने पर 1414.33 अंक फिसलकर 73,198.10 पर बंद हुआ था. तो वहीं NSE Nifty ने 420.35 अंक की बड़ी गिरावट लेकर 22,124.70 के स्तर पर क्लोजिंग की थी. बीते 27 सितंबर 2024 में नई ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स अपने हाई लेवल से 14.86%, जबकि निफ्टी 15.80% तक गिर चुका है.

CEO ने शाहरुख खान से की तुलना
निफ्टी में गिरावट को लेकर एडलवाइस एमएफ की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता (Radhika Gupta) ने इस इंडेक्स की तुलना शाहरुख खान (Nifty Like Shah Rukh Khan) से की है और शेयर बाजार पर अपना भरोसा कायम रखा है. उन्होंने कहा कि 'निफ्टी बिल्कुल शाहरुख खान की तरह ही है, इसमें बुरे दौर भी आए, लेकिन ज्यादातर समय इसने अच्छा प्रदर्शन किया है.'

Advertisement

बाजार के वापसी करने का भरोसा 
मुबंई में Grow द्वारा वित्तीय साक्षरता पहल, 'अब इंडिया करेगा ग्रो' के तहत आयोजित रिटेल महिला निवेशकों की एक सभा को संबोधित करते हुए राधिका गुप्ता ने कहा कि हाल ही में बाजार में आई गिरावट को शाहरुख खान से जोड़ते हुए इसे आने वाले समय में सुधार के रूप में देखने पर जोर दिया. गौरतलब है कि Bollywood में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान कई बार इंटरव्यू में खुद इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि जब उनकी फिल्में लगातार चार-पांच साल फ्लॉप हो रही थी, तो उन्होंने मुश्किलों का सामना किया, लेकिन वे अपने इस बुरे दौर से निकलने में सफल रहे.  

मार्केट में करेक्शन से घबराएं नहीं
CEO Radhika Gupta ने शेयर बाजार में गिरावट के दौरान महिला निवेशकों से कहा कि ऐसे समय में घबराएं नहीं और कोई गलत निर्णय न लें. उन्होंने कहा कि यह समय सोच-समझकर फैसला लेने का है, मार्केट में आ रहे करेक्शन के साथ आने वाले निवेश के अवसरों के बारे में जागरुक रहें. उन्होंने कहा कि महिलाएं निवेश में अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकती हैं. राधिका गुप्ता ने मैनेज्ड और अच्छा पोर्टफोलियो बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि अगर आपका पैसा आपकी रातों की नींद हराम कर रहा है, तो आपका एसेट एलोकेशन सही नहीं है.

Advertisement

SIP को बनाए रखने की अपील 
महिला निवेशकों को शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए राधिका गुप्ता ने उन्हेंन मार्केट में गिरावट के दौरान सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) को जारी रखने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इसकी किस्तों को रोकने से आपको मिलने वाले लॉन्ग टर्म रिटर्न पर बुरा असर डाल सकता है. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने घरों की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर है और हमेशा से बड़ी बचतकर्ता रही हैं, ऐसे में उन्हें बचत से निवेश तक की यात्रा करनी होगी. एडलवाइस सीईओ ने गोल्ड ETF, बांड, डिजिटल गोल्ड समेत अन्य दूसरे इंस्ट्रूमेंट्स में इन्वेस्टमेंट की सलाह दी है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement