scorecardresearch
 

22000 तक जाएगा Nifty, ब्रोकरेज ने बताई वजह... लेकिन ये शेयर 54% दे सकते हैं रिटर्न!

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और HDFC बैंक अप्रैल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के टॉप शेयरों में शामिल हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि ये शेयर 54 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं.

Advertisement
X
शेयर बाजार में आ सकती है गिरावट
शेयर बाजार में आ सकती है गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार के कारोबार में अच्‍छी तेजी देखने को मिली और सेंसेक्‍स करीब 600 अंक चढ़कर 76617 पर क्‍लोज हुआ. वहीं निफ्टी 166 अंक उछलकर 23332 पर पहुंच गया. इस बीच, Axis Securities का अनुमान है कि टॉप 50 शेयरों वाला Nifty मंदी की स्थिति में 22000 का आंकड़ा टच कर सकता है. बुल केस में निफ्टी का सेनोरियो 27000 पर होगा. 

Advertisement

एक्सिस सिक्‍योरिटी का कहना है कि Stock Market में गिरावट की संभावना ट्रंप की ओर से किए जा रहे नीतिगत बदलाव के कारण आ सकता है. इससे अमेरिका से लेकर भारत तक के बाजार (US-India Stock Market) प्रभावित हो सकते हैं. प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects), हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) और HDFC बैंक अप्रैल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज के टॉप शेयरों में शामिल हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि ये शेयर 54 फीसदी तक रिटर्न दे सकते हैं. 

Axis Securities Top Stocks

भारत को टैरिफ से इतना होगा नुकसान
10 फीसदी टैरिफ पर भारत को अमेरिका को निर्यात में 6 अरब डॉलर या GDP का 0.16 प्रतिशत का नुकसान हो सकता है. Emkey Global ने अनुमान लगाया है कि 25 प्रतिशत टैरिफ पर यह नुकसान बढ़कर 31 अरब डॉलर हो सकता है. 

मंदी के मामले में एक्सिस सिक्योरिटीज ने माना कि महंगाई दर अमेरिका समेत विकसित दुनिया के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है. यह देखते हुए कि ग्‍लोबल मार्केट ने अतीत में ब्याज दरों के उच्च स्तर नहीं देखे हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि करेंसी, तेल की कीमत और ग्‍लोबल मार्केट की दिशा 2025 में ग्रोथ पर दबाव डालने की संभावना है. इन सभी चीजों से मार्केट में अभी और गिरावट आएगी. 

Advertisement

बुल केस के बारे में बात करते हुए Axis Securities ने रेट कट सर्किल की शुरुआत देखी है. ब्रोकरेज ने कहा कि पिछले एक से दो महीनों में सॉफ्ट लैंडिंग का आउटलुक काफी मजबूत हुआ है. 

2027 तक इतना रिटर्न दे सकता है निफ्टी 
एक्‍सपर्ट का कहना है कि बाजार 2025 में ट्रंप के राष्‍ट्रपति बनने के बाद ग्‍लोबल ग्रोथ नजरिए पर उत्‍सुकता से नजर रख रहा है. इसके अलावा, निजी कैपिटेल एक्‍सपेंडेचर को आने वाले सालों में बहुत जरूरी बढ़ावा मिलने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि Nifty को वित्त वर्ष 2023 से 27 के बीच 17 से 18 फीसदी ग्रोथ की उम्‍मीद है. 

बाजार में बना हुआ है जोखिम 
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि व्यापार नीति अनिश्चितता, रुपये में गिरावट और अन्य उभरते बाजारों की तुलना में अपेक्षाकृत अधिक वैल्‍यूवेशन, सुधार के बाद भी, निकट अवधि के बाजार गुणकों के लिए प्रमुख जोखिम बने हुए हैं. इन कारकों के आधार पर हम दिसंबर 2025 के निफ्टी लक्ष्य को दिसंबर 2026 की आय के 19 गुना पर मूल्यांकित करके 24,600 पर बनाए रखते हैं. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement