scorecardresearch
 

देश के टॉप-10 कंपनियों का लेखा-जोखा, HDFC Bank ने पकड़ी रफ्तार, कमाई में दूसरे नंबर पर TCS

शेयर बाजार (Stock Market) में सेंसेक्स (Sensex) इंडेक्स में 844.68 अंक यानी 1.38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी. जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की नौ कंपनियों का कुल एमकैप 2,12,478.82 करोड़ रुपये बढ़ गया.

Advertisement
X
एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के निवेशकों को हुआ जोरदार फायदा
एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के निवेशकों को हुआ जोरदार फायदा

शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच बीते सप्ताह बीएसई में लिस्टेड टॉप-10 कंपनियों में से 9 के मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Capitlisation) में जोरदार उछाल आया. इन कंपनियों का कुल एमकैप 2.12 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. इस बीच सबसे ज्यादा फायदे में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयरहोल्डर्स रहे. जबकि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के निवेशकों को भी जबरदस्त फायदा हुआ.   

Advertisement

एचडीएफसी बैंक का MCap यहां पहुंचा
HDFC Bank के शेयरहोल्डर्स की संपत्ति बीते एक सप्ताह के दौरान 63,462.58 करोड़ रुपये बढ़ गई. दरअसल, शेयरों में आई तेजी के साथ बैंक का मार्केट कैपिटलाइजेशन उछलकर 8,97,980.25 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. अपने निवेशकों को कमाई कराने के मामले में दूसरे नंबर पर दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही. पिछले सप्ताह इसका मार्केट कैप 36,517.34 करोड़ रुपये बढ़कर 12,13,378.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 

HUL के निवेशकों को लगा जोर का झटका
शेयर बाजार में ये तेजी एक दिन के अवकाश के बाद भी देखने को मिली. गौरतलब है कि गुरुनानक जयंती के मौके पर बीते मंगलवार को स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं हुआ था. एक ओर जहां बीएसई की नौ कंपनियों के एमकैप में तेजी आई, तो वहीं एक मात्र हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के इन्वेस्टर्स को नुकसान उठाना पड़ा. कंपनी की मार्केट वैल्यू में बीते सप्ताह 3,912.07 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसके साथ ही एचयूएल का मार्केट कैपिटलाइजेशन कम होकर 5,88,220.17 करोड़ रुपये रह गया. 

Advertisement

Reliance ने इस बार भी कराई कमाई
अपने निवेशकों को फायदा पहुंचाने वाली अन्य कंपनियों की बात करें तो एचडीएफसी लिमिटेड का मार्केट कैपिटलाइजेशन (HDFC MCap) 29,422.52 करोड़ रुपये बढ़कर 4,81,818.83 करोड़ रुपये, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप (Reliance MCap) 26,317.30 करोड़ रुपये की उछाल लेते हुए 17,80,206.22 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 23,626.96 करोड़ रुपये बढ़कर 6,60,650.10 करोड़ रुपये और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 20,103.92 करोड़ रुपये बढ़कर 4,56,992.25 करोड़ रुपये हो गया. 

SBI और ICICI भी फायदे में रहे
बीते सप्ताह भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के निवेशकों की संपत्ति में भी इजाफा हुआ. बैंक का मार्केट कैप 6,559.59 करोड़ रुपये बढ़कर 5,36,458.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही भारती एयरटेल की मार्केट वैल्यू में 5,591.05 करोड़ रुपये की तेजी आई और यह बढ़कर 4,59,773.28 करोड़ रुपये हो गई. आईसीआईसीआई बैंक के निवेशकों की भी पिछले सप्ताह मौज रही. बैंक का एमकैप 877.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,32,192.05 करोड़ रुपये हो गया. 

रिलायंस देश की सबसे मूल्यवान कंपनी
मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से इस बार भी मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी रही. जबकि इसके बाद टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंफोसिस (Infosys), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India), एचडीएफसी (HDFC), भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और अडानी इंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) रही.

Advertisement


 

Live TV

Advertisement
Advertisement