scorecardresearch
 

Nita Ambani को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी... रिलायंस-डिज्नी मर्जर पर आया बहुत बड़ा अपडेट!

Reliance-Disney Merger Update: एंटरटेनमेंट और मीडिया इंडस्ट्री में बड़ा प्लेयर बनने के लिए मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी के बीच जो मर्जर डील होने वाली है, उससे बनने वाली नई इकाई की चेयरपर्सन नीता अंबानी बनाई जा सकती हैं!

Advertisement
X
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंड और चेयरमैन हैं नीता अंबानी
रिलायंस फाउंडेशन की फाउंड और चेयरमैन हैं नीता अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्री और डिज्नी मर्जर डील को लेकर (Reliance-Disney Merger Deal) को लेकर लगातार नए अपडेट आ रहे हैं.  इस बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि इस मर्जर से बनने वाली इकाई की अध्यक्ष रिलायंस चेयरमैन और एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita Ambani) बनाई जा सकती हैं. फिलहाल, नीता अंबानी रिलायंस फाउंडेशन की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. 

Advertisement

आज हो सकता है डील को लेकर ऐलान!
बिजनेस टुडे पर छपी रॉयटर्स की रिपोर्ट में सूत्रो के हवाले से जो जानकारी शेयर की गई है, उसके मुताबिक रिलायंस (Reliance) और वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney) अपने मर्जर सौदे को लेकर जल्द घोषणा कर सकते हैं. रिपोर्ट में 28 फरवरी यानी बुधवार को इसे लेकर बड़ा ऐलान किए जाने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि मर्जर के बाद नए बोर्ड का चेयरपर्सन नीता अंबानी को बनाए जाने की संभावना है. 

रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर हैं नीता अंबानी
Nita Ambani रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर हैं और फिलहाल अपना पूरा फोकस इस फाउंडेशन की गतिविधियों पर किए हुए हैं. इस पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने बीते साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड (RIL Board) से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा मुकेश अंबानी की पत्नी मुंबई स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMAC) की फाउंडर भी हैं. जो कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में काम कर रहा है. 

Advertisement

मर्जर के बाद RIL के पास इतनी हिस्सेदारी!
इस डील को लेकर रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि मर्जर के बाद बनने वाली नई इकाई Mukesh Ambani की रिलायंस के पास 51-54 फीसदी हिस्सेदारी हो सकती है, जबकि जेम्स मर्डोक और उदय शंकर के बीच का ज्वाइंट वेंचर बोधि ट्री 9 फीसदी की हिस्सेदारी लेने के लिए तैयार है, वहीं इस डील के सफल होने के बाद वाल्ट डिज्नी के पास 40 फीसदी की हिस्सेदारी होगी. इससे पहले ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में अनुमान जाहिर किया गया था कि नई कंपनी में रिलायंस की 61 फीसदी हिस्सेदारी हो सकती है. 

रिलायंस-डिज्नी की ओर से टिप्पणी नहीं
Reliance Industries का कारोबार ऑयल सेक्टर से लेकर रिटेल तक फैला हुआ है और अब मीडिया एंटरटेनमेंट सेक्टर में अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी किंग बनने की तैयारी कर रही है. वॉल्ट डिज्नी से होने वाली डील भी इस दिशा में उठाया जा रहा एक बड़ा कदम है. हालांकि, हालांकि, नीता अंबानी को नई इकाई का चेयरपर्सन बनाए जाने के संबंध में रिलायंस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है. इससे पहले मंगलवार को रिलायंस की ओर से उन खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया गया था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि इस कथित मर्जर डील के बाद रिलायंस के पास नई इकाई में 61 फीसदी हिस्सेदारी होगी. 

Advertisement

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में स्पष्टीकरण जारी करते हुए Reliance की ओर से कहा गया कि फिलहाल इस डील को लेकर जो अटकलें चल रही हैं, उन पर कंपनी कोई टिप्पणी नहीं कर पाएगा. फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि हम मीडिया अटकलों पर टिप्पणी करने में असमर्थ हैं, कंपनी विभिन्न अवसरों का मूल्यांकन करती है और कोई भी डेवलपमेंट होने पर स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी जाती है. रिपोर्ट में अनुमान जाहिर करते हुए कहा गया है कि इस डील पर रिलायंस 1.5 अरब डॉलर का निवेश करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement