scorecardresearch
 

नीति आयोग का मंदी से इनकार, VC बोले- लौट रही इकोनॉमी की रफ्तार

नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने भारत की इकोनॉमी में रिकवरी को ‘सुखद आश्चर्य’ बताया है.

Advertisement
X
राजीव कुमार ने कहा कि यह तकनीकी मंदी नहीं है
राजीव कुमार ने कहा कि यह तकनीकी मंदी नहीं है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सितंबर तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी
  • जीडीपी ग्रोथ निगेटिव में 7.5 फीसदी रही
  • जून तिमाही में करीब 24 फीसदी की गिरावट

चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. इन आंकड़ों में जून की तिमाही के मुकाबले रिकवरी जरूर मिली है लेकिन तकनीकी तौर पर इसे मंदी भी माना जा रहा है. हालांकि, सरकार का थिंक टैंक नीति आयोग इसे मंदी नहीं मानता. 

Advertisement

तकनीकी मंदी का कोई मतलब नहीं

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह तकनीकी मंदी नहीं है. यह सामान्य परिस्थितियां नहीं हैं. ऐसे में तकनीकी मंदी के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है. राजीव कुमार ने कहा कि हम संकट के दौर से बाहर आ रहे हैं. दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ अनुमान निगेटिव में 10 फीसदी तक था, जो 7.5 फीसदी रह गया है. उपभोक्ता मांग में भी ग्रोथ है, जो बहुत अच्छा संकेत है.

क्यों कही जा रही मंदी?

दरअसल, वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी यानी सितंबर तिमाही में जीडीपी ग्रोथ निगेटिव में 7.5 फीसदी रही है. वित्त वर्ष की पहली यानी जून की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था में करीब 24 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है. लगातार दो तिमाही में निगेटिव ग्रोथ को तकनीकी तौर पर मंदी माना जाता है.

Advertisement

जनवरी-मार्च तिमाही में ग्रोथ की उम्मीद

वहीं, कोर सेक्टर के उत्पादन में लगातार आठवें महीने गिरावट पर राजीव कुमार ने कहा कि लंबे समय तक संकुचन नहीं होगा. कोर सेक्टर में भी उर्वरक और बिजली पॉजिटिव ग्रोथ दिखा रहे हैं. बता दें कि कोर सेक्टर का उत्पादन इस बार अक्टूबर महीने में एक साल पहले की तुलना में 2.5 प्रतिशत घट गया. यह लगातार आठवां महीना है, जब इन क्षेत्रों का उत्पादन कम हुआ हो. 

नए साल में उम्मीद

खपत में गिरावट पर राजीव कुमार ने कहा कि त्योहारों के कारण अक्टूबर एक बेहतर महीना था. मुझे यकीन है कि जनवरी-मार्च तिमाही में पॉजिटिव ग्रोथ देखने को मिलेगी. आप पैसे ट्रांसफर करके खपत नहीं बढ़ा सकते. सरकार इस मुद्दे को उचित तरीके से हैंडल कर रही है. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

कोरोना काल में भी चीन के पॉजिटिव ग्रोथ को लेकर नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा कि हमने जीवन और आजीविका के बीच सही संतुलन कायम किया है. चीन एक रहस्य है. बता दें कि चीन ने दूसरी तिमाही में 4.9 फीसदी ग्रोथ दर्ज की है, जो दुनिया का एकमात्र देश है.

 

Advertisement
Advertisement