scorecardresearch
 

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर नीति आयोग के VC बोले, ‘महंगाई पर काबू पाना सरकार की जिम्मेदारी’

देश में पेट्रोल और डीजल के भाव अपने चरम पर हैं. ऊपर से महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. इस पर नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार का कहना है कि सरकार को ‘कुछ करना’ चाहिए.

Advertisement
X
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Photo : PTI)
नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार (Photo : PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2021 में अब तक 44 बार बढ़ चुके ईंधन के दाम
  • 135 जिलों में 100 रुपये से ऊपर पेट्रोल का भाव
  • ‘जून से आने लगेगा अर्थव्यवस्था में सुधार’

देश के 135 जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुका है. ऊपर से कोरोना महामारी के बीच बढ़ती महंगाई ने लोगों का बजट हिलाकर रख दिया है. इस बारे में नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार का कहना है कि ‘सरकार को कुछ करने की जरूरत है.’

Advertisement

‘संतुलन भी बनाना होगा’
एएनआई की खबर के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर राजीव कुमार ने कहा, ‘इसके लिए केन्द्र सरकार को कुछ करना चाहिए. लेकिन हमें संतुलन (महंगाई और अर्थव्यवस्था के बीच) की भी जरूरत है.’
उन्होंने कहा, ‘महंगाई पर नियंत्रण सरकार की जिम्मेदारी है. और मुझे उम्मीद है कि जिनके ऊपर ये जिम्मेदारी है, वह संतुलन बनाते हुए इसे पूरा करेंगे.’

10.5% की दर से बढ़ेगी अर्थव्यवस्था
राजीव कुमार ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर 10 से 10.5% रहने की उम्मीद जताई. दरअसल उन्होंने ये बात RBI के आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 10.5% से घटाकर 9.5% किए जाने के सवाल पर कही. 
उन्होंने कहा कि RBI ने कोरोना की दूसरी लहर के असर को देखते हुए अनुमान में कटौती की है. लेकिन ये हमारी अर्थव्यवस्था को सिर्फ पहली तिमाही में प्रभावित करेगा. 

Advertisement

जून से होने लगेगी अर्थव्यवस्था में रिकवरी
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हमारी अर्थव्यवस्था में रिकवरी होने लगेगी. जून से ये शुरू हो गई है और जुलाई में ये तेज रफ्तार पकड़ लेगी. एक बार अर्थव्यस्था में सुधार आना शुरू हो जाए हम आर्थिक वृद्धि के अनुमान में भी संशोधन कर लेंगे.

44 बार बढ़े ईंधन के दाम
देश में वर्ष 2021 शुरू होने के बाद से अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम 44 बार बढ़ चुके हैं. केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह से लेकर राजस्थान के श्रीगंगानगर और महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं तेलंगाना के कई शहरों में पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुका है.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement