scorecardresearch
 

कार कंपनियों पर सरकार सख्त, विदेश भेजें तो 6 एयरबैग्स और यहां केवल चार, अब ये नहीं चलेगा...

Nitin Gadkari On Airbags: वाहन निर्माता कंपनियां इस मुद्दे पर यह मानती हैं कार में ज्यादा एयरबैग्स देने से कार की कॉस्ट में इजाफा हो जाएगा, जिससे इसकी मांग पर असर हो सकता है. इस पर नितिन गडकरी ने कहा कि यह बात सही नहीं है, कार में एक एयरबैग बढ़ाने पर महज 900 रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा.

Advertisement
X
नितिन गडकरी ने एयरबैग्स को लेकर दिखाई सख्ती
नितिन गडकरी ने एयरबैग्स को लेकर दिखाई सख्ती

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) के निधन के बाद देश में रोड सेफ्टी (Road Safety) को लेकर एक कैंपेन सा शुरू हो गया है. सरकार ने भी यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कमर कस ली है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गाड़ी में मौजूद सभी लोगों के लिए सीट बेल्ट (Seat Belt) पहनने को अनिवार्य कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने वाहन निर्माता कंपनियों के दोहरे रवैये को लेकर बड़ी बात कही है. 

Advertisement

वाहन निर्माता कंपनियों का दोहरा रवैया
आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे के साथ बातचीत के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि सरकार रोड सेफ्टी को लेकर सजग है. कारों में 6 एयरबैग (Airbags) अनिवार्य करने समेत कई निर्णय लिए गए हैं और कानूनों में भी संशोधन किया जा रहा है. लेकिन, देश की कार निर्माता कंपनियां (Car Manufacturing Companies) दोहरा रवैया अपना रही हैं. गडकरी ने कहा कि वाहन कंपनियां भारत से 6 एयरबैग के साथ वाहनों का निर्यात कर रही हैं, लेकिन जब उन्हीं वाहनों को भारत में बेचा जाता है, तो उनके पास महज दो या चार एयर बैग दिए जाते हैं. 

एयरबैग बढ़ने से कीमत में मामूली अंतर
नितिन गडकरी ने एक सवाल का जवाब देते वाहन कंपनियों को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि कार में एयरबैग्स को लेकर ये दोहरा क्यों?, क्या हमारे देश के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है. गौरतलब है कि कंपनियां इस मुद्दे पर यह मानती हैं कार में ज्यादा एयरबैग्स देने से कार की कॉस्ट में इजाफा हो जाएगा, जिससे इसकी मांग पर असर हो सकता है.

Advertisement

कंपनियों की इस बात पर उन्होंने कीमत में अंतर के आंकड़े पेश करते हुए कहा कि कार में एक एयरबैग बढ़ाने पर महज 900 रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा. केंद्रीय मंत्री ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि वाहन कंपनियों का यह तरीका अब नहीं चलेगा. 

गडकरी बोले- ये समझौते का विषय नहीं
उन्होंने कहा कि एयरबैग्स बढ़ने से कारों की कीमत में बड़ा उछाल आने की बात सही नहीं है, सड़क सुरक्षा के मामले में अंतरराष्ट्रीय मानकों और नियमों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये बिल्कुल भी समझौते का विषय नहीं है. गडकरी ने कहा कि रोड सेफ्टी देश का सबसे बड़ा एजेंडा होना चाहिए और टाटा संस के चेयरमैन के निधन की घटना हमें सीख देने वाला एक अध्याय है. रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार वाहन कंपनियों के लिए अक्टूबर से आठ सीट वाले वाहनों में कम से कम 6 एयरबैग को अनिवार्य करने पर विचार कर रही है.

सड़क सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता
गडकरी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़े रोड नेटवर्क वाला देश जरूर बन गया है, लेकिन अभी भी रोड सेफ्टी की दिशा में हम वो नहीं कर सके, जो करना चाहिए था. हर साल यहां पांच लाख से ज्यादा ऐक्सिडेंट होते हैं और इनमें डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों की जान जाती है. उन्होंने कहा कि देश के लोगों की जान की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement