scorecardresearch
 

Nitin Gadkari निकले शॉपिंग करने, पहुंचे खिलौने की दुकान, नाती के लिए ये खरीदा!

नितिन गडकरी ने Hamley's Store में कई तरह के खिलौने देखे और उनके बारे में जानकारी ली. गौरतलब है कि देश में खिलौनों का कारोबार बढ़ रहा है. बीते दिनों पीएम मोदी ने कहा था कि पहले भारत सिर्फ 300-400 करोड़ रुपये के खिलौनों का निर्यात करता था, जो अब करीब 2600 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Advertisement
X
नाती के लिए खिलौनों की खरीदारी करते दिखे नितिन गडकरी
नाती के लिए खिलौनों की खरीदारी करते दिखे नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) शुक्रवार को अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर खरीदारी करते नजर आए. वे एक खिलौने की दुकान (Toy Store) पर पहुंचे और वहां अलग-अलग तरह के खिलौनों को निहारते दिखे. यहां उन्होंने काफी समय बिताया. 

Advertisement

खिलौनों की जानकारी लेते दिखे गडकरी
बिजनेस टुडे के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को Hamley's store में पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, वे अपने नाती (Grandson) के लिए सरप्राइज गिफ्ट खरीदने के लिए यहां आए थे. स्टोर में उन्होंने काफी समय बिताया और तरह-तरह के खिलौनों को देखा. इस दौरान स्टोर मैनेजर उन्हें खिलौनों की खासियत बताती हुई नजर आई. तस्वीरों में केंद्रीय मंत्री खिलौनों के बारे में जानकारी लेते हुए भी दिखाई दिए. 

दुकान में खिलौनों को देखते नितिन गडकरी
दुकान में खिलौनों को देखते नितिन गडकरी

रिलायंस के पोर्टफोलियो में Hamley's ब्रांड
आपको बता दें Hamley's एक ब्रिटिश टॉय ब्रांड है, जिसे भारत में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस चलाती है. रिलायंस ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कई टॉय मार्केट में अपना दबदबा बढ़ाया है. इसमें इस ब्रिटिश खिलौना कंपनी हैमलेज के साथ ही घरेलू टॉय ब्रांड रोवन (Rowan) भी शामिल है. हैमलेज अभी 15 से ज्यादा देशों में उपस्थिति रखती है और यह भारत में टॉय स्टोर्स की सबसे बड़ी चेन है.

Advertisement

भारत में बढ़ रहा खिलौना कारोबार
इसी साल जुलाई महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने संबोधन में कहा था कि खिलौनों के निर्यात में भारत एक पावरहाउस (Powerhouse) बनने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि भारतीय खिलौना उद्योग ने ऐसी सफलता हासिल की है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. पीए मोदी ने आगे कहा कि वोकल फोर लोकल (Vocal For Local) की गूंज आज हर ओर सुनाई दे रही है. खिलौना उद्योग इस बात की गवाही दे रहा है. 

InvIT NCD लिस्टिंग में हुए शामिल
नितिन गडकरी ने इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के InvIT NCD के लिस्टिंग कार्यक्रम में शिरकत की थी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बीएसई पर InvIT NCD की लिस्टिंग ऐतिहासिक है, क्योंकि इससे इंफ्रा फंडिंग में जन भागीदारी की एक नई सुबह आएगी. गडकरी ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने रिटेल निवेशकों के लिए 25 फीसदी NCD आरक्षित किए हैं. इसके तहत 8.05 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है.


 

Advertisement
Advertisement