scorecardresearch
 

RuPay क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की बल्ले-बल्ले, UPI पर बिना चार्ज के कर सकेंगे इतना लेन-देन

RuPay Credit Card : इस संबंध में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने मंगलवार 4 अक्टूबर को एक सर्कुलर जारी किया है. Rupay क्रेडिट कार्ड को किसी भी यूपीआई पेमेंट ऐप से बिल्कुल उसी तरह से जोड़ा जा सकेगा, जैसे डेबिट कार्ड को एड किया जाता है.

Advertisement
X
Rupay क्रेडिट कार्ड पर छूट
Rupay क्रेडिट कार्ड पर छूट

अगर आपके पास RuPay क्रेडिट कार्ड है तो ये खबर आपको राहत देने वाली है. दरअसल, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) पर रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) के जरिए 2,000 रुपये तक का ट्रांजैक्शन अब फ्री होगा. यानी इतने लेन-देन पर अब कोई चार्ज नहीं लगेगा. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश के बाद नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सर्कुलर जारी कर जानकारी साझा की है. 

Advertisement

चार साल से परिचालन में है कार्ड
पीटीआई के मुताबिक, रूपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) पिछले 4 साल से परिचालन में है और सभी प्रमुख बैंक इससे जुड़े हुए हैं. इसके साथ ही बता दें हाल ही में आरबीआई ने UPI पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की अनुमति देते हुए लिस्ट में रुपे क्रेडिट कार्ड को भी शामिल किया है. हालांकि, किसी ऐप पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने और यूपीआई पिन सेट करने की प्रक्रिया में सभी प्रकार के लेन-देन में क्रेडिट कार्ड को सक्षम करने के लिए ग्राहक की सहमति जरूरी है.

मंगलवार से लागू हुआ निर्देश
मंगलवार 4 अक्टूबर को जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया है कि यह सुविधा सर्कुलर के जारी होने की तारीख से लागू होगी. NPCI ने कहा है कि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए ऐप की मौजूदा प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होगी. इस कैटेगरी के लिए शून्य मर्चेंट रियायती दर (MDR) 2,000 रुपये से कम और उसके बराबर लेन-देन राशि तक ही लागू होगी. एमडीआर वह चार्ज है जो मर्चेंट उस बैंक को देता है जिस बैंक का क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड पेमेंट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

डेबिट कार्ड की तरह ही जोड़ें
Rupay क्रेडिट कार्ड को किसी भी यूपीआई पेमेंट ऐप से उसी तरह से जोड़ा जा सकेगा, जैसे डेबिट कार्ड को एड किया जाता है. मतलब इसमें भी UPI Pin सेट करना होगा और कार्ड के रूप में रुपे क्रेडिट कार्ड को इनेबल करना होगा. इस आसान प्रक्रिया को पूरा करते ही क्रेडिट कार्ड से यूपीआई ट्रांजैक्शन शुरू हो जाएगा और 2,000 रुपये तक के लेन-देन पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. 

ग्राहकों को ज्यादा विकल्प देना उद्देश्य
सर्कुलर के अनुसार, क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता और ऐप इस तरह के लेन-देन के लिए क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को नोटिफिकेशंस भेजेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने पहले कहा था कि Credit Card को यूपीआई से जोड़ने का प्रमुख उद्देश्य कस्टमर्स को पेमेंट करने के व्यापक विकल्प उपलब्ध कराना है. 


 

Advertisement
Advertisement