scorecardresearch
 

शेयर मार्केट में भारी गिरावट के बीच हुआ कुछ ऐसा, NSE SCAM को लोग करने लगे याद

NSE Technical Glitch Update: को-लोकेशन मामले को लेकर देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज इस समय जांच एजेंसियों के रडार पर है. इसी बीच ट्रेडर्स ने सोमवार को सुबह 11 बजे के आसपास एक्सचेंज के फीड मिलने में दिक्कत पेश आने की शिकायत की.

Advertisement
X
NSE देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है.
NSE देश का सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शेयर बाजार में है काफी अधिक वोलाटिलिटी
  • जांच एजेंसियों के रडार पर है NSE

NSE Technical Glitch Update: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज NSE की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले से को-लोकेशन मामले में विभिन्न एजेंसियों की जांच के घेरे में आया एक्सचेंज सोमवार को एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी (NSE Technical Glitch) की वजह से खबरों में आ गया. इस गड़बड़ी की वजह से Nifty व Bank Nifty के फीड पर असर देखने को मिला.  

एक्सचेंज ने दिया ये स्टेटमेंट
 
एक्सचेंज ने एक बयान जारी कर कहा, "हर सेग्मेंट में ट्रेडिंग सामान्य तरीके से चल रही है. Nifty और Bank Nifty Indices के ब्रॉडकॉस्टिंग में रूक-रूक कर दिक्कत पेश आ रही है. एक्सचेंज इस चीज को दुरुस्त करने की कोशिश में लगा है और मेंबर्स को इस बारे में सूचित किया जाएगा."

Advertisement

काफी अहम है ये डेवलपमेंट

ये डेवलपमेंट काफी अहम है क्योंकि दोनों प्रभावित Indices पूरे Index Derivatives सेग्मेंट के टर्नओवर के बराबर बैठते हैं. इन दो Indices के फीड में किसी तरह की गड़बड़ी का असर अधिकतर ट्रेडर्स पर पड़ता है. दिलचस्प यह है कि ये तकनीकी गड़बड़ी ऐसे समय में सामने आई जब शेयर मार्केट में काफी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बेंचमार्क Sensex इस समय करीब 1,500 अंक लुढ़क चुका है. वहीं, Nifty में भी 400 अंक की गिरावट आ चुकी है.

इसी बीच BSE ने अलग से एक बयान जारी कर कहा है, "वह 'नॉर्मल तरीके से काम' कर रहा है. "

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं पोस्ट

सोशल मीडिया पर NSE Glitch को लेकर लोग खूब ट्वीट कर रहे हैं. कई लोग ये कह रहे हैं कि देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज से जुड़ी तकनीकी गड़बड़ियां आम बात हो गई हैं. कुछ ब्रोकिंग कंपनियों ने भी है कि NSE Feed में कुछ दिक्कत आ रही है. ये डेवलपमेंट NSE की पूर्व एमडी और सीईओ चित्रा रामकृष्णा की गिरफ्तारी के ठीक एक दिन बाद सामने आया है. रामकृष्णा को को-लोकेशन स्कीम में उनकी कथित भूमिका के लिए सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement