scorecardresearch
 

पहले दिन ही इस IPO के लिए टूट पड़े निवेशक, 24 गुना भरा...10 तक मौका

एमकॉन रसायन इंडिया लिमिटेड (MCON Rasayan India) का आईपीओ पहले दिन ही पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. रिटेल निवेशकों ने जमकर इस आईपीओ पर दांव लगाए हैं. सीमेंट और पेंट में कंपनी की जबरदस्त रेंज है.

Advertisement
X
इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक.
इस आईपीओ पर टूट पड़े निवेशक.

एमकॉन रसायन इंडिया लिमिटेड (MCON Rasayan India) का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को जोरदार रिस्पॉन्स मिला है. इस आईपीओ को बुक करने के लिए निवेशक इस कदर टूट पड़े कि पहले दिन खुलने के कुछ घंटों के भीतर ही ये पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. एमकॉन रसायन का आईपीओ 6 मार्च को खुला और 10 मार्च को बंद होगा. इस आईपीओ को रिटेल सेगमेंट में जोरदार प्रतिक्रिया मिली. रिटेल निवेशकों के हिस्से को कुल 23.41 गुना सब्सक्राइब किया गया. पहले दिन नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 7.42 गुना सब्सक्राइब किया गया.

Advertisement

प्राइस बैंड और इश्यू साइज

कंपनी के इश्यू का साइज 17,10,000 इक्विटी शेयर है और आईपीओ का प्राइस बैंड 40 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. पहले दिन 17,10,000 इक्विटी शेयरों के आईपीओ साइज पर कुल 2,56,44,000 बोलियां प्राप्त हुईं. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 3,000 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. यानी एक रिटेल निवशेक को आईपीओ को सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 1,20,000 रुपये दांव पर लगाने होंगे. 

आईपीओ के फंड का इस्तेमाल

मौजूदा प्रमोटर की कंपनी में कुल हिस्सेदारी फिलहाल 91.45 फीसदी है. आईपीओ के लिस्टिंग के बाद ये कम होकर 66.64 फीसदी रह जाएगी. आईपीओ से प्राप्त फंड का इस्तेमाल कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी. इसके अलावा पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के वित्तपोषण के लिए भी होगा. GYR कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का लीड मैनेजर है.

Advertisement

क्या बनाती और बेचती है कंपनी

एमकॉन रसायन इंडिया लिमिटेड साल 2013 में इनकॉरपोरेट हुई थी. कंपनी बिल्डिंग मैटेरियल्स और कंस्ट्रक्शन केमिकल की मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है. इसके पास 80 से अधिक प्रोडक्ट्स का लंबा चौड़ा पोर्टफोलियो है. इनका इस्तेमाल फाउंडेशन से लेकर फिनिशिंग तक कंस्ट्रक्शन में कई जगहों पर किया जाता है. सीमेंट और पेंट रेंज में इसकी जबरदस्त रेंज है. एमकॉन रसायन इंडिया की दो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं और इसका कारोबार तीन राज्यों- महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में प्रमुखता से फैला है. 

शेयरों का अलॉटमेंट कब?

IPO Watch  के अनुसार, एमकॉन रसायन ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) इसके प्राइस बैंड से 63 फीसदी ऊपर नजर आ रहा है. इसका GMP 25 रुपये है. यानी मौजूदा आंकड़े बता रहे हैं कि स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग प्राइस बैंड से अधिक पर होगी. इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 14 मार्च को होगा और 16 मार्च को डीमैट खाते में शेयर आएंगे. कंपनी की लिस्टिंग 17 मार्च को स्टॉक एक्सचेंजों पर हो सकती है. बता दें कि इसकी लिस्टिंग NSE SME पर होगी. 

 

Advertisement
Advertisement