scorecardresearch
 

IPO लेकर आ रही ये सरकारी कंपनी, जुटाएगी 10000 करोड़... जानें कैसे मिल सकता है अलॉटमेंट

यह सरकारी कंपनी NTPC की ग्रीन एनर्जी शाखा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड है. NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ के जरिए 10 हजार करोड़ जुटाएगी.

Advertisement
X
NTPC लेकर आ रही एक और आईपीओ
NTPC लेकर आ रही एक और आईपीओ

शेयर बाजार से एक और सरकारी कंपनी बड़ा फंड जुटाने की तैयारी में है. वह जल्‍द ही अपना IPO लेकर आ रही है, जिसके लिए उसने सेबी के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है. कंपनी ने कहा कि आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से नया इश्‍यू होगा, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत जारी नहीं किया जाएगा. कंपनी इस आईपीओ से मिले पैसे का उपयोग कर्ज जुटाने और अन्‍य कॉर्पोरेट लक्ष्‍यों के लिए करेगी. 

Advertisement

यह सरकारी कंपनी NTPC की ग्रीन एनर्जी शाखा एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड है. NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ के जरिए 10 हजार करोड़ जुटाएगी. अगर कोई रिटेल निवेशक NTPC लिमिटेड का शेयर रखता है , तो उसे बोली के लिए इश्यू खुलने पर ज़्यादा फ़ायदा हो सकता है. वहीं एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी कर्मचारियों के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. 

बढ़ जाएगी IPO अलॉटमेंट मिलने की संभावना 
आसान शब्‍दों में कहा जाए तो रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स आईपीओ में अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. हालांकि अगर आपके पास NTPC का शेयर है तो आप 2 लाख रुपये की शेयरहोल्डिंग कैटेगरी के तहत भी बोली लगा सकते हैं. जिससे अधिकतम लिमिट 4 लाख करोड़ रुपये हो जाती है.

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के कर्मचारी को इसकी मूल कंपनी में शेयर रखते हैं, तो उन्हें अधिक लाभ हो सकता है. वे शेयरहोल्‍डर्स, पात्र कर्मचारी और रिटेल कैटेगरी के तहत बोलियां लगा सकते हैं, जिससे कुल राशि 6 ​​लाख करोड़ रुपये हो जाएगी. इतना ही नहीं इस आईपीओ में अलॉटमेंट भी मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. 

Advertisement

हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि किसी व्यक्ति को NTPC की यूनिट द्वारा बाजार नियामक सेबी के पास मसौदा दस्तावेज दाखिल करने से पहले कंपनी का शेयरधारक होना चाहिए. 

235 कंपनियां ला चुकी हैं आईपीओ 
इस इश्यू का बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स की एक टीम द्वारा किया जाएगा, जिसमें IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, HDFC बैंक, IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट शामिल होंगे. इस बीच, एनटीपीसी के शेयर आज 4.35 प्रतिशत उछलकर 431.85 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए. अंत में शेयर 2.45 प्रतिशत बढ़कर 424 रुपये पर बंद हुआ. बता दें इस साल अब तक लगभग 235 कंपनियां 71,000 करोड़ रुपए से अधिक जुटा चुकी हैं. 

(नोट- किसी भी कंपनी में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement