scorecardresearch
 

NTPC, IRFC से Tata Power तक... इन 17 शेयरों में आ सकती है तेज गिरावट, जानें क्‍यों

कोटक ने डिफेंस सेक्‍टर के शेयरों भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड को 'नैरेटिव' शेयरों में रखा है. 

Advertisement
X
Share Crash
Share Crash

शेयर बाजार में इन दिनों उतार-चढ़ाव ज्‍यादा देखने को मिल रही है. इस बीच कोटक इंस्‍टीट्यूशन इक्विटीज ने रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स को सतर्क किया है. ब्रोकरेज फर्म खुदरा निवेशकों के 'झुंड' व्यवहार से प्रभावित नहीं हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स कई 'नैरेटिव' शेयरों में सबसे बड़ा दांव लगाकर बैठे हुए हैं, क्‍योंकि इन शेयरों ने पिछले कुछ समय में हाई रिटर्न दिया है. ऐसे में अब इस ब्रोकरेज का कहना है कि इन शेयरों में तेज गिरावट आ सकती है. 

Advertisement

कोटक ने डिफेंस सेक्‍टर के शेयरों भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड को 'नैरेटिव' शेयरों में रखा है. 

तेल सेक्‍टर की IOC, HPCL और BPCL तथा तेल एवं गैस कंपनियां GAIL और ऑयल इंडिया, रेलवे स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और IRFC और पावर सेक्‍टर में SJVN लिमिटेड, NHPC लिमिटेड, NTPC लिमिटेड और TATA Power कंपनी लिमिटेड को भी 'नैरेटिव' स्टॉक की कैटेगरी में रखा है. 

बड़े घाटे में हैं नए रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स 
कोटक ने कहा कि मार्च 2023-जून 2024 में 'नैरेटिव' शेयरों में बहुत ज़्यादा उतार-चढ़ाव देखा गया था, जब इन शेयरों की कीमतों में तेज़ बढ़ोतरी देखी गई थी, लेकिन हाल के महीनों में उतार-चढ़ाव की दर कम हुई है, जो यह बताता है कि रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स का स्तर कुछ हद तक कम हुआ है और बड़ी संख्या में 'नए' रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स अब बड़े घाटे में बैठे हैं. 

Advertisement

अभी भी कई शेयर काफी महंगे 
कोटक ने कहा कि नए रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के बीच घाटे में और बढ़ोतरी से इक्विटी मार्केट में उनकी भागीदारी की लॉन्‍ग टर्म को चुनौती मिल सकती है या वे शेयरों में लंबे समय तक बने रह सकते हैं. कोटक ने कहा कि हालांकि कई 'नैरेटिव' शेयरों को लेकर बाजार की उम्मीदें हाल के महीनों में नकारात्मक हो गई हैं, लेकिन हाल में की गई गिरावट के बावजूद कई शेयर अभी भी काफी महंगे हैं, जिससे आने वाले महीनों में इनमें से कई शेयरों में और गिरावट आने का जोखिम बढ़ गया है. 

इन शेयरों में सबसे ज्‍यादा रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स 
कोटक ने चेतावनी दी कि खुदरा निवेशकों के 'नए' समूह को और अधिक नुकसान का बड़ा 'जोखिम' उठाना पड़ सकता है. खुदरा निवेशकों की संख्या के लिहाज से दलाल स्ट्रीट पर सबसे बड़े खुदरा शेयरों में यस बैंक लिमिटेड , टाटा स्टील, IRFC, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, टाटा मोटर्स, रिलायंस पावर लिमिटेड और टाटा पावर लिमिटेड शामिल हैं.

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीस सलाहकार की मदद जरूर लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement