scorecardresearch
 

IPO Alert: पैसे रखें तैयार... आ रहा ₹10000Cr का आईपीओ, ये काम करती है कंपनी

NTPC Green Energy IPO : एक के बाद एक कई बड़ी कंपनियां अपने आईपीओ पेश करते हुए शेयर बाजार (Stock Market) में एंट्री ले रही हैं और अब इस लिस्ट में सरकारी कंपनी NTPC की ग्रीन एनर्जी यूनिट का भी नाम शामिल होने वाला है.

Advertisement
X
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने सेबी के पास जमा कराए दस्तावेज
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने सेबी के पास जमा कराए दस्तावेज

इस साल आईपीओ मार्केट (IPO Market) में बहार देखने को मिली है और तमाम बड़ी कंपनियों के इश्यू मार्केट में डेब्यू कर निवेशकों को कमाई करा चुके हैं. लेकिन ये सिलसिला अभी भी जारी है और कतार में कई कंपनियों के IPO हैं. अब एक और बड़ी कंपनी ने मार्केट रेग्युलेटर के पास डॉक्युमेंट्स जमा कराए हैं और SEBI की मंजूरी के बाद ये बाजार में दस्तक देगी. हम बात कर रहे हैं एनटीपीसी (NTPC) की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी की, जिसके आईपीओ का साइज 10,000 करोड़ रुपये हो सकता है. इसकी मूल कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड का शेयर (NTPC Share) बीते पांच साल में अपने निवेशकों का पैसा तीन गुना कर चुका है.    

Advertisement

IPO के तहत जारी होंगे सिर्फ नए शेयर
सरकारी कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी NTPC Green Energy मार्केट के 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अपना आईपीओ लाने के लिए तैयार है और इसके लिए कंपनी की ओर से ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी के पास जमा कराया गया है. इसमें दी गई जानकारी पर नजर डालें, तो एनटीपीसी की यूनिट सिर्फ नए शेयर ही जारी करेगी और मौजूदा शेयरधारक अपने हिस्से की बिक्री नहीं करेंगे. 

निवेशकों का मिल सकता है शानदार रिस्पांस
भारत का फोकस ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर है और सरकार 2030 तक अपनी नवीकरणीय क्षमता को 200 गीगावाट से बढ़ाकर 500 गीगावाट करना चाहती है. इस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों की भी ग्रोथ की रफ्तार तेज है. वहीं अब तक का इतिहास देखें तो Green Energy Sector से जुड़ी कंपनियों के इश्यू को निवेशकों का जबर्दस्त रिस्पांस हासिल हुआ है. ऐसे में NTPC Green Energy के आईपीओ की भी धांसू एंट्री होने की उम्मीद है. हालांकि, कंपनी ने बाजार में उतरने के लिए अपनी कमर कस ली है और बस सेबी की मंजूरी का इंतजार है. 

Advertisement

कंपनी कहां करेगी पैसों का इस्तेमाल
NTPC Green Energy द्वारा SEBI के पास जमा कराए गए दस्तावेजों में बाजार से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने का टारगेट बताया है. वहीं इसके साथ ही ये भी बताया है कि इन पैसों का कहां इस्तेमाल किया जाएगा. एनटीपीसी ने कहा है कि आईपीओ से जुटाई गई राशि के बड़े हिस्से का यूज कंपनी पर मोजूद 15,277 करोड़ रुपये के कर्ज में से करीब आधा 7,500 करोड़ रुपये चुकाने के लिए होगा. वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रेटजी डायरेक्टर क्रांति बाथिनी को उम्मीद है कि इस आईपीओ में निवेशकों की काफी दिलचस्पी देखने को मिल सकती है. खासकर इसलिए क्योंकि देश में भविष्य के लिए ग्रीन एनर्जी पर प्रमुखता से फोकस किया जा रहा है. 

एनटीपीसी ग्रीन पूरी तरह एनटीपीसी के स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है. परिचालन क्षमता और एनर्जी प्रोडक्शन के हिसाब से फिलहाल ये PSU Sector में सबसे बड़ी Green Energy कंपनी है. इस इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा QIB के लिए, 15 फीसदी NII और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों (Retail Investors) के लिए होगा. इसके बैंकर्स की बात करें तो आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स, एचडीएफसी बैंक, आईआईएफएल सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिस्ट में शामिल हैं. 

पांच साल में तीन गुना से ज्यादा किया पैसा
इस सरकारी कंपनी के शेयर में पैसे लगाने वाले निवेशकों को बीते पांच साल में शानदार रिटर्न हासिल हुआ है. इस शेयर ने 119.85 रुपये से 423 रुपये का सफर तय किया है. अगर किसी निवेशक ने 20 नवंबर 2019 को इस स्टॉक में निवेश किया होगा, तो उसे अब तक 252 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ होगा. यानी इस तारीख को 1 लाख रुपये लगाने वाले इन्वेस्टर्स की रकम अब तक 3.52 लाख रुपये हो गई होगी. 

Advertisement

कल शेयर पर दिख सकता है असर
इस साल भारतीय IPO Market में बहार देखने को मिली है और अब तक लगभग 235 कंपनियों ने अपने आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में एंट्री ली है. इन इश्यू के जरिए कंपनियों द्वारा जुटाई गई रकम का आंकड़ा 71,000 करोड़ रुपये के पार निकल चुका है. वहीं दूसरी ओर Nifty-50 इंडेक्स 2024 में अब तक 50 से अधिक बार रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच चुका है. 

IPO मार्केट में उतरने की तैयारी और इसके लिए एक कदम आगे बढ़ाकर सेबी के पास डॉक्यूमेंट्स जमा कराने की खबर आने के बाद ही इस शेयर पर असर देखने को मिला था और बीते गुरुवार को ये 3 फीसदी से ज्यादा उछला था. वहीं पिछले पांच कारोबारी दिनों की बात करें तो इस स्टॉक की कीमत में 4.24 फीसदी की तेजी आई है. ऐसे में शेयर बाजार में तेजी का जो सिलसिला जारी है, इस बीच एनटीपीसी स्टॉक (NTPC Stock) पर भी असर देखने को मिल सकता है. 

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement