Nykaa IPO listing: भारतीय शेयर बाजार बुधवार को लाल निशान में है. इसके बावजूद ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ई-कॉमर्स कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd (Nykaa) के आईपीओ के तहत इसके शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई है. एनएसई पर इसके शेयर 79 फीसदी की प्रीमियम के साथ 2018 रुपये पर लिस्ट हुए हैं, जबकि बीएसई पर यह करीब 78 फीसदी प्रीमियम के साथ 2001 रुपये पर लिस्ट हुए हैं.
दिन में कारोबार के दौरान बीएसई पर यह 2235 रुपये तक पहुंच गया. इसकी वजह से पहले दिन ही FSN E-Commerce Ventures का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया. गौरतलब है कि बुधवार की सुबह से ही भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में हैं. बीएसई सेंसेक्स 138 अंक टूटकर 60,295.26 पर खुला. इसी तरह एनएसई निफ्टी 171 अंक टूटकर 17,973.45 पर खुला.
मिले थे अच्छे संकेत
ग्रे मार्केट में Nykaa शेयर करीब 68 फीसदी के प्रीमियम पर मिल रहे थे. इससे यह संकेत मिल गया था कि कि कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर मजबूत शुरुआत कर सकते हैं. ग्रे मार्केट में इसके शेयरों का कारोबार करीब 1,885 रुपये पर हो रहा था. इसके इश्यू को करीब 82 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था.
ये है कंपनी का कारोबार
Nyka ब्यूटी और वेलनेस उत्पादों का ऑनलाइन मार्केट प्लेस है. इसकी पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd है. कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 28 अक्टूबर को खुला था और 1 नवंबर को बंद हुआ था. इसका प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपये था. इस कंपनी की स्थापना साल 2012 में पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर फाल्गुनी नायर ने की थी.
ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑपरेटर यह कंपनी IPO के जरिए 5,352 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया था. कंपनी IPO की रकम में से 130 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए उपयोग करेगी. जबकि 200 करोड़ रुपये ब्रांड्स की मार्केटिंग पर खर्च करेगी.