फिनटेक कंपनी पेटीएम का आईपीओ बड़ी-जोर शोर के साथ लॉन्च हुआ था. लेकिन लिस्टिंग इश्यू प्राइस से कम पर हुई थी. आज के समय में पेटीएम के शेयरों में लिस्टिंग प्राइस से 50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. फैशन और कॉस्मेटिक्स ऑनलाइन रिटेलर नायका (Nykaa) की पैरंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड का शेयर भी लगभग पेटीएम की राह पर चल पड़ा है. धमाकेदार आईपीओ के लॉन्च और लिस्टिंग के बाद इसके शेयर भी अब इश्यू प्राइस से कम हो गए हैं.
FSN ई-कॉमर्स की पिछले साल नवंबर में लिस्टिंग हुई थी. इसका इश्यू प्राइस 1,125 रुपये था. मंगलवार को इसके शेयर में करीब तीन फीसदी की गिरावट देखने को मिली. FSN के शेयर 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ 1110 रुपये पर क्लोज हुए थे.
एक महीने में 13 फीसदी की गिरावट
पिछले एक महीने में इसके शेयरों में 13 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है. इसके अलावा अपने हाई प्राइस से FSN का शेयर 50 फीसदी से अधिक गिर चुका है. पिछले साल 26 नवंबर को FSN का शेयर 2574 रुपये के रिकॉर्ड लेवल तक पहुंचा था.
जोरदार रही थी लिस्टिंग
अगर पिछले तीन महीने के आंकड़े को देखें, तो कंपनी के शेयर 23 फीसदी तक गिरे हैं. एनएसई पर इसके शेयर 79 फीसदी की प्रीमियम के साथ 2018 रुपये पर लिस्ट हुए थे, जबकि बीएसई पर यह करीब 78 फीसदी प्रीमियम के साथ 2001 रुपये पर लिस्ट हुए थे.
लिस्टिंग पर ही कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा था. लेकिन अब इसका मार्केट कैप कम कर 52,826.50 करोड़ रुपये रह गया है.
कंपनी का कारोबार
Nykaa ब्यूटी और वेलनेस उत्पादों का ऑनलाइन मार्केट प्लेस है. इसकी पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd है. कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 28 अक्टूबर ओपन हुआ था और 1 नवंबर को बंद हुआ था. इसका प्राइस बैंड 1,085-1,125 रुपये था. ब्यूटी प्रोडक्ट्स की ऑपरेटर यह कंपनी IPO के जरिए 5,352 करोड़ रुपये जुटाने का ऐलान किया था.
पेटीएम के शेयर 50% से अधिक गिरे
पेटीएम के शेयर पिछले एक साल में 57 फीसदी से अधिक गिरे हैं. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 2080 से 2150 रुपये के बीच रखा था. लेकिन इसकी लिस्टिंग ही इश्यू प्राइस से कम पर हुई थी. लिस्टिंग के दिन बीएसई पर ये शेयर खुला ही 9 फीसदी टूटकर और शाम आते-आते ये 27 फीसदी टूटकर 1,564 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि, मंगलवार को इसके शेयर में तीन फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली थी.
जोमैटो के शेयर में भी भारी गिरावट
जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई से 16 जुलाई के 2022 के बीच ओपन हुआ था. आईपीओ को निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी. Zomato IPO का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये था. बीएसई में इसकी लिस्टिंग इश्यू प्राइस के मुकाबले 65.59 फीसदी अधिक 125.80 रुपये पर हुई थी. लेकिन इसके शेयर भी एक साल में 52 फीसदी से अधिक गिरे हैं.