नवंबर में FSN ई-कॉमर्स नायका (Nykaa), पीबी फिनटेक पॉलिसी बाजार (Policy Bazar), वन97 कम्युनिकेशंस पेटीएम (Paytm),टार्सन प्रोडक्ट्स और गो फैशन इंडिया सहित कम से कम 10 कंपनियों के शेयरों के लॉक-इन पीरियड ( Lock-in periods) खत्म हो रहे हैं. ये लॉक इन पीरियड प्री-आईपीओ निवेशकों के लिए समाप्त होने वाले हैं. इनमें से कई नए एज के शेयर हैं, जिन्होंने लिस्टिंग के बाद से निवेशकों को मिलाजुला रिटर्न दिया है.
नयका का लॉक इन पीरियड
Nykaa ने 10 नवंबर 2021 को स्टॉक मार्केट में अपना डेब्यू किया था. इसके निवेशकों को 1,125 रुपये के ईश्यू प्राइस के मुकाबले सिर्फ 1 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. इस कंपनी के शेयरों में 26 नवंबर 2021 को 2,574 रुपये के अपने अब तक सबसे हाई प्राइस लेवल पर पहुंचे थे. इसके बाद Nykaa के शेयरों में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बिजनेस टूडे के अनुसार, जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने हाल ही में अक्टूबर में Nykaa को 1,365 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दी थी.
फिनो पेमेंट्स बैंक के शेयर 12 नवंबर, 2021 को लिस्ट हुए थे. बैंक के शेयर अपने ईश्यू प्राइस 577 रुपये के मुकाबले अब तक 65 फीसदी गिर चुके हैं. पीबी फिनटेक, सिगाची इंडस्ट्रीज, एसजेएस एंटरप्राइजेज, नीलम फूड्स और पेटीएम का भी 18 नवंबर तक लिस्टिंग का एक साल पूरा होने वाला है.
पेटीएम और पॉलिसी बाजार
पेटीएम, पीबी फिनटेक और एसजेएस एंटरप्राइजेज के शेयरों में इश्यू प्राइस से क्रमश: 70 फीसदी, 60 फीसदी और 17 फीसदी की गिरावट आई है.दूसरी ओर सिगाची इंडस्ट्रीज 63 फीसदी और सैफायर फूड्स 22 फीसदी चढ़े हैं. लेटेंट व्यू, टार्सन प्रोडक्ट्स और गो फैशन 23 नवंबर से 30 नवंबर के बीच अपनी लिस्टिंग का एक साल पूरा करेंगे.
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज के इक्विटी स्ट्रेटजिस्ट क्रांति बथिनी ने कहा- 'कुछ कंपनियों के पास एक मजबूत बिजनेस मॉडल है. हालांकि, जिस तरह से वो एस्ट्रोनॉमिकल वैल्यूएशन के साथ आईपीओ लेकर आए. ये उनके शेयरों में आई तेज गिरावट का एक कारण है. हालांकि, अधिक जोखिम लेने वाले निवेशक इन शेयरों पर विचार कर सकते हैं.
क्या होता है लॉक इन पीरियड?
लॉक-इन पीरियड उस अवधि को कहा जाता है, जिस दौरान निवेशक अपने खरीदे शेयर को नहीं बेच सकता है. हालांकि, एक बार लॉक इन अवधि समाप्त होने के बाद, निवेशक अपने शेयर को बेचने के लिए स्वतंत्र हैं.
क्या और गिरेंगे पेटीए के शेयर?
इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में पेटीएम और नयका और पॉलिसी बाजार के शेयरों में और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है. क्योंकि इन कंपनियों के शेयर लगातार निवेशकों को नुकसान करा रहे हैं. ऐसे में निवेशक लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद इन कंपनियों के शेयरों की बिकवाली कर सकते हैं.