नाइजीरिया की नगोजी ओकोंजो इवीला को विश्व व्यापार संगठन ( WTO) की पहली महिला प्रमुख बनी हैं. इतना ही नहीं इस ऊंचाई तक पहुंचने वाली वह पहली अफ्रीकी नागरिक भी हैं. दुनिया में कोरोना महामारी के दौर में छायी अनिश्चिताओं के बीच जानें उनकी नियुक्ति क्यों अहम है...
रह चुकी हैं वित्त मंत्री
नगोजी ओकोंजो इवीला नाइजीरिया की वित्त मंत्री और विदेश मंत्री रह चुकी हैं. इसी के साथ विश्वबैंक में भी 25 साल तक काम कर चुकी हैं. वह हमेशा से गरीब देशों के विकास और आर्थिक वृद्धि की वकालत करने वालों में से रही है. विश्वबैंक में वह अफ्रीका, दक्षिण एशिया, यूरोप और पश्चिमी एशिया में 81 अरब डॉलर के विकास वित्त की निगरानी करती थी.
कोरोना काल की चुनौतियों से निपटना
कोरोना काल में आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना 66 वर्षीय नगोजी ओकोंजो इवीला के सामने बड़ी चुनौती है. पीटीआई की खबर के मुताबिक 164 देशों के संगठन WTO की प्रमुख नगोजी ओकोंजो इवीला ने एक बयान में कहा कि उनकी प्राथमिकता तेजी से आर्थिक समस्याओं का समाधान करना और कोविड-19 महामारी के बाद की स्वास्थ्य चिंताओं से निपटना है. उन्होंने कहा कि हमें नीतियों को लागू करना होगा ताकि वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जा सके
देखें आजतक लाइव टीवी
मिलकर बनाएंगे WTO को बेहतर
नगोजी ओकोंजो इवीला ने अपने बयान में कहा, ‘हमारे संगठन के सामने कई चुनौतियां हैं लेकिन हम सामूहिक तौर पर मिलकर WTO को और मजबूत बना सकते हैं. हम इसे आज की वास्तविकताओं के अनुरूप और अधिक बेहतर बना सकते हैं.
ट्रंप ने अटकाया था नियुक्ति में रोड़ा
नगोजी ओकोंजो इवीला की WTO के डायरेक्टर-जनरल पद पर नियुक्ति पहले ही हो जाती, लेकिन तब के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनकी नियुक्ति को लेकर रोड़ा अटका रखा था. अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के साथ ही नगोजी ओकोंजो इवीला की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनकी नियुक्ति का समर्थन किया है. दरअसल ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति की वजह से कई सारे व्यापार विवाद पैदा हो गए थे. WTO के प्रमुख की नियुक्ति में अड़ंगा डालना इनमें से एक बात थी. बाइडेन का लक्ष्य वैश्विक समस्याओं को ज्यादा सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझाने में है. नगोजी ओकोंजो इवीला की नियुक्ति का समर्थन करना इस दिशा में पहला कदम है.
ये भी पढ़ें: