बीटी इंडिया @ 100 के एक सेशन में OLA Electric के फाउंडर भाविश अग्रवाल ने AI, कंपनी की शुरुआत और बाजार में लिस्टिंग को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि OLA Electric की अभी तो ये शुरुआत है. आने वाले समय में हम और चीजें पेश करने वाले हैं. सिर्फ 3 साल पहले ही ओला इलेक्ट्रिक की शुरुआत की थी और आज ओला बाइक भी हमने पेश कर दी है.
भाविश अग्रवाल ने कहा कि ओला बाइक के बाद अब अगला नंबर OLA Electric Car का है. यह इलेक्ट्रिक कार लोगों को खूब पसंद आएगी. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले सालों में कई तरह के ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, बाइक और अन्य वाहन पेश करने का प्लान है. अग्रवाल ने कहा कि हमारा पूरा फोकस कंपनी को प्रॉफिटेबल बनाने से लेकर एक स्टैबलिश करने पर है.
'ओला कैब मेरा पहला प्यार'
भाविश अग्रवाल ने कहा कि मैं अक्सर कुछ नया करने का प्रयास करता हूं. इसी मद्देनजर पहली बार ओला कैब की शुरुआत की. OLA Cab मेरा पहला प्यार है. हालांकि ओला इलेक्ट्रिक पर ज्यादा फोकस है, क्योंकि आने वाला समय AI से जुड़ा हुआ है. OLA एक ग्रुप ऑफ कंपनी है और इसे और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे. इस कंपनी को लॉन्ग टर्म वैल्यूवेबल बनाने का लक्ष्य है.
मैं शिव का भक्त हूं: भाविश अग्रवाल
भाविश अग्रवाल ने कहा कि मैं शिव भक्त हूं और नई चीजें क्रिएट करने में विश्वास करता हूं. ओला इलेक्ट्रिक सिर्फ 3 साल पुरानी कंपनी है. हमने 3 साल पहले ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआत की थी. आज हमने ओला बाइक लॉन्च किया है. आगे आने वाले दिनों में हम ओला कार, मोटर बाइक्स और अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लॉन्च करेंगे. कस्टमर अब एआई के बारे में जागरूक हो गए हैं. ऐसे में आने वाला समय और अच्छा होने वाला है.
मैंने कभी नहीं किया शेयर बाजार में निवेश
भाविश अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने ओला इलेक्ट्रिक की लिस्टिंग से पहले कभी भी शेयर बाजार में निवेश नहीं किया. उन्होंने कहा कि वे मार्केट में सिर्फ 5 दिन पुराने हैं. हालांकि अब वे इन चीजों को सीख और पढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी शुरु करने से पहले और बाद वे एफडी जैसी जगहों पर निवेश करते रहे हैं.