scorecardresearch
 

आ गई डिटेल... OLA IPO का इतना है प्राइस बैंड, 2 अगस्त से लगा सकेंगे पैसे

OLA Electric IPO : ई-स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त को ओपन होने वाला है और कंपनी ने इसके प्राइस बैंड का ऐलान भी कर दिया है. कंपनी ने निवेशकों के लिए 72-76 रुपये Price Band तय किया है.

Advertisement
X
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में 2 से 6 अगस्त तक लगा सकेंगे पैसा
ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ में 2 से 6 अगस्त तक लगा सकेंगे पैसा

इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scooter) बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ लने जा रहा है. कंपनी की ओर से इसके प्राइस बैंड का ऐलान भी कर दिया गया है. OLA Electric IPO Price Band 72 रुपये से 76 रुपये  तय किया गया है. भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ का लंबे समय से इंतजार था और बीते 27 जुलाई को ही इसके ओपन होने की जानकारी सामने आई थी.  

Advertisement

6 अगस्त तक लगा सकेंगे पैसा
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी IPO शुक्रवार 2 अगस्त को ओपन होगा और निवेशक इसमें 6 अगस्त तक बोली लगा सकेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की ओर से 195 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो Ola Electric के मुनाफे में हिस्सेदार बनने के लिए आपको कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी और इसके लिए 14,820 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना होगा.

इतना बड़ा है ओला आईपीओ का साइज
Ola Electric IPO के साइज की बात करें, तो कंपनी इश्यू के जरिए बाजार से कुल 6,145.56 करोड़ रुपये जुटाएगी. इसके तहत कुल 808,626,207 शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे. इनमें फ्रेश इश्यू की बात करें तो 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 723,684,210 नए शेयर जारी किए जाएंगे. इनकी कुल वैल्यू 5,500 करोड़ रुपये होगी. वहीं दूसरी ओर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 645.56 करोड़ रुपये के 84,941,997 शेयरों के लिए बोली मांगी जाएगी. 

Advertisement

कब होगी शेयरों की लिस्टिंग?
ओला इलेक्ट्रिक एक मोबिलिटी और ईवी कंपनी है. इसकी स्थापना भाविश अग्रवाल ने साल 2017 में बेंगलुरु में की थी. 2 से 6 अगस्त तक बोली मिलने के बाद कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 7 अगस्त, जबकि बोली लगाने वाले निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट 8 अगस्त को हो सकता है. कंपनी की ओर से शेयर बाजार के दोनों स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टिंग के लिए 9 अगस्त की संभावित तारीख तय की गई है. 

रॉयटर्स की बीते दिनों आई एक रिपोर्ट पर गौर करें तो Ola का आस्पेक्टेड वैल्यूएशन सितंबर में अपने पिछले फंडिंग राउंड की तुलना में करीब 18.5 फीसदी से 22 फीसदी तक कम है. कंपनी ने शुरुआत में 6-7 अरब डॉलर की वैल्यूएशन का टारगेट सेट किया था, लेकिन बाद में उसने अपनी उम्मीदों को कम कर दिया. निवेश बैंकों की बात करें, तो कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, एक्सिस कैपिटल, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, बोफा सिक्योरिटीज, सिटी ग्रुप, BoB कैप्स और SBI कैप्स हैं. 

(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement