इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर (Ola Electric Mobility Share) इसी महीने स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्ट हुए थे और महज 6 कारोबारी दिनों में इसने निवेशकों की रकम को डबल कर दिया है. सोमवार को ओला इलेक्ट्रिक का शेयर तूफानी तेजी से भागा और मार्केट ओपन होते ही 10 फीसदी चढ़ गया. कंपनी के स्टॉक ने इन छह दिनों में 92 फीसदी का उछाल दर्ज किया है.
बाजार खुलते ही छुआ नया हाई लेवल
सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ओला इलेक्ट्रिक के शेयर में जबर्दस्त तेजी देखने को मिली, अपने पिछले बंद की तुलना में ये स्टॉक जोरदार तेजी के साथ 139.15 रुपये पर ओपन हुआ था और महज कुछ मिनटों के कारोबार के दौरान ही इसमें 10 फीसदी का अपर सर्किट लग गया और ये 146.03 रुपये के लेवल पर पहुंच गया, जो कि Ola Electric Share का नया ऑल टाइम हाई लेवल है. शेयर बाजार में दमदार डेब्यू के बाद से इसमें एक-दो दिनों को छोड़कर लगातार अपर सर्किट (Upper Circuit) लगा है.
छह में से 4 दिन लगा अपर सर्किट
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर बीते 9 अगस्त 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे. ऐसे में अब तक सिर्फ 6 कारोबार सत्रों में इसके भाव में 92 फीसदी का उछाल आ चुका है. खास बात ये है कि Share Market में लिस्ट होने के बाद छह दिनों में 4 दिन इस स्टॉक में अपर सर्किट लगा है. गौरतलब है कि Ola Eletric के शेयर 76 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे और अब तक इसमें 67 रुपये का उछाल आ चुका है.
शेयर चढ़ने के साथ बढ़ी मार्केट वैल्यू
जिस हिसाब से ओला इलेक्ट्रिक का शेयर रफ्तार पकड़े हुए है, उसी तेजी से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Market Cap) भी बढ़ रहा है. सोमवार को अपर सर्किट लगने के बाद कंपनी का मार्केट कैप 64,400 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. Ola Electric IPO बीते 2 अगस्त को ओपन हुआ था और 6 अगस्त को क्लोज हुआ था. रिटेल कैटेगरी में 4.05 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 5.53 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 2.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
2017 में शुरू हुई थी कंपनी
आईपीओ में एंकर निवेशकों में नोमुरा, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और एसबीआई म्यूचुअल फंड शामिल थे. IPO के दौरान कंपनी के प्रोमोटर भाविश अग्रवाल ने 76 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर 37,915,211 शेयर बेचे थे. इस कंपनी के आईपीओ के शेयर मार्केट में लिस्ट होने के साथ ही कंपनी के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) अरबपति बन गए. बता दें कि बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की स्थापना साल 2017 में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से ओला फ्यूचर फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक व्हीकल, बैटरी पैक, मोटर्स और व्हीकल फ्रेम बनाती है. 31 मार्च 2024 तक कंपनी में 959 एम्प्लॉई (907 स्थायी और 52 फ्रीलांसर) थे.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)