scorecardresearch
 

फ्लैट लिस्टिंग के बाद OLA Electric के शेयरों में तूफानी तेजी... 18% चढ़ा भाव, निवेशक गदगद!

इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scooter) बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्‍त को खुला था और 6 अगस्‍त 2024 तक ओपन रहा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये तय किया गया था.

Advertisement
X
OLA Electric Share
OLA Electric Share

लंबे समय के इंतजार के बाद OLA Electric के शेयरों की लिस्टिंग हो चुकी है. घरेलू मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक की फ्लैट लिस्टिंग हुई है. यह अपने इश्‍यू प्राइस 76 रुपये प्रति शेयर पर ही लिस्‍ट हुआ, जिसका मतलब है कि लिस्टिंग पर निवेशकों को कोई मुनाफा नहीं मिला. हालांकि लिस्‍ट होने के बाद इसके शेयर में शानदार तेजी देखी जा रही है और ये 18 फीसदी से ज्‍यादा उछलकर 90 रुपये प्रति शेयर के पार पहुंच गए हैं. 

Advertisement

इलेक्ट्रिक स्कूटर (E-Scooter) बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्‍त को खुला था और 6 अगस्‍त 2024 तक ओपन रहा. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 72 रुपये से 76 रुपये तय किया गया था. इस आईपीओ के तहत 195 शेयरों का लॉट साइज बनाया गया था, जिसमें निवेश करने के लिए कम से कम 14,820 रुपये का इन्वेस्टमेंट करना था. 

निवेशकों का मिला अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स 
भाविश अग्रवाल की कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के आईपीओ को निवेशकों की ओर से अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स नहीं मिला था. इसे कुल 4.45 गुना सब्‍सक्राइब किया गया था. रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स ने इसे 4.05 गुना सब्‍सक्राइब किया था, जबकि क्‍यूआईबी कैटेगरी में 5.53 गुना और एनआईआई ने 2.51 गुना सदस्‍तयता ली थी. 

ओला इलेक्ट्रिक आईपीओ का साइज 
OLA Electric IPO के साइज की बात करें तो यह 6,145.56 करोड़ रुपये था. इस आईपीओ के तहत कंपनी ने कुल 72.37 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्‍यू जारी किया था. वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए 8.49 करोड़ शेयर जारी किए गए थे. इसके शेयरों का अलॉटमेंट 7 अगस्‍त 2024 को किया गया था और 9 अगस्‍त यानी आज इसके शेयरों की BSE और NSE पर लिस्टिंग हुई है. 

Advertisement

ग्रे मार्केट में नहीं था अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स
OLA Electric के शेयरों का रिस्‍पॉन्‍स ग्रे मार्केट में कुछ खास नहीं था. लास्‍ट ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) -3 रुपये प्रति शेयर था, लेकिन लिस्टिंग फ्लैट हुई. हालांकि इसके बाद शेयरों में शानदार तेजी आई और ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 18 फीसदी से ज्‍यादा चढ़ गए. ये अभी 90 रुपये प्रति शेयर के पार कारोबार कर रहे हैं. ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का मार्केट कैप 39,794.51 करोड़ रुपये हो चुका है. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से मदद जरूर लें.)   

Live TV

Advertisement
Advertisement