इन दिनों कंपनियों को जमकर छंटनी देखने को मिल रही है. हाल ही में सॉप्टवेयर कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजिस (HCL Technologies) ने वैश्विक स्तर पर बड़ी छंटनी की थी. अब खबर है कि ओला (OLA) ने भी अपने सॉफ्टवेयर टीम के कर्मचारियों को गुलाबी पर्ची देने की शुरुआत कर दी है. कंपनी ANI टेक्नोलॉजी के अलग-अलग सॉफ्टवेयर वर्टिकल में से कम से कम 200 कर्मचारियों की छंटनी करने वाली है. कहा जा रहा है कि इनमें से कई कर्मचारी ऐसे हैं, जो ओला ऐप (OLA App) के अलग-अलग सेगमेंट में काम कर रहे थे.
पहले भी कर्मचारियों को निकाल चुका है ओला
रिपोर्ट के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक की घटती बिक्री के बाद कंपनी ने छंटनी का फैसला किया है. ओला ने पिछले साल दिसंबर में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था. पिछले कई महीने कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के विस्तार के कवायद में जुटी है. कंपनी ने पहले प्री-ओन्ड कार बिजनेस ओला कार्स और क्विक कॉमर्स बिजनेस ओला डैश के बंद होने के कारण करीब 2,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था.
कई अधिकारी छोड़ चुके हैं साथ
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) के नेतृत्व वाली टीम के सदस्यों समेत 30 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछले दो वर्षों में कंपनी का साथ छोड़ दिया है. इस साल जुलाई के महीने में ओला इलेक्ट्रिक के चार्जिंग नेटवर्क प्रमुख यशवंत कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
कंपनी का क्या है फोकस?
कंपनी ने एक बयान में कहा- 'भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी ओला इलेक्ट्रिक, व्हीकल , सेल, बैटरी, मैनुफैक्चरिंग, ऑटोमेशन और ऑटोनोमस इंजीनियरिंग पर फोक कर रही है. साथ ही कंपनी गैर-सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग डोमेन पर भी ध्यान दे रही है. कंपनी के पास फिलहाल लगभग 2,000 इंजीनियर हैं. ओला ने अगले 18 महीनों में अपने इंजीनियरिंग टैलेंट पूल को 5,000 तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. इन प्रयासों के तहत कंपनी ऑपरेशन को सेंट्रलाइज कर रही है और अतिरिक्त रिसोर्स को कम कर रही है.
ओला स्कूटर की सेल में गिरावट
मार्च के महीने में ओला एस1 स्कूटर में आग लग गई थी. इसके बाद भी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की कई घटनाएं हुई हैं. इस वजह कंपनी के स्कूटर की डिमांड गिरावट आई है. ग्राहकों ने ओला स्कूटर के सॉफ्टवेयर और बैटरी के परफॉर्मेंस से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई थीं. अप्रैल से ही ओला स्कूटर की बिक्री में गिरावट आई है. वाहन पंजीकरण के आंकड़ों के अनुसार, ओला ने अगस्त में 3,351 व्हीकल्स की बिक्री की, जो पिछले छह महीनों में सबसे कम है.