पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) पर RBI के कार्रवाई के बाद फिनटेक प्लेटफॉर्म Paytm की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस के शेयर काफी समय से दलाल स्ट्रीट पर सुर्खियों में रहे. केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को गैर-अनुपालन की वजह से बंद करने का आदेश दिया था, जिसके बाद से पेटीएम की मूल कंपनी के शेयरों (Paytm Share) में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.
शुक्रवार को भी इसके शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई और अब ये 406 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गए हैं. वहीं ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने पेटीएम के शेयरों (Paytm Share Price) को लेकर अपना व्यू रखा है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि प्रतिबंधों ने कंपनी को ग्राहकों और व्यापारियों को खोने का जोखिम में डाल दिया है, जिससे इसके विकास में बाधा आई है.
प्रॉफिट में 30 फीसदी गिरावट की उम्मीद
घरेलू ब्रोकरेज का कहना है कि पेटीएम के वॉलेट (Paytm Wallet) और FASTag की सर्विस बंद होने से मार्च 2024 में इसके कस्टमर्स की संख्या में गिरावट होने की उम्मीद है. साथ ही इसके बिजनेस पर भी प्रभाव पड़ेगा. इसके अलावा, कंपनी के रेवेन्यू, मार्जिन और प्रॉफिट में भी कमी आएगी. ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म ने कहा कि हमारा अनुमान है कि FY25E राजस्व में 24 प्रतिशत की गिरावट आएगी, जबकि प्रॉफिट में 30 प्रतिशत की गिरावट आएगी. हम मार्जिन का अनुमान लगाते हैं FY25E के मुकाबले 51 प्रतिशत पर कायम रहें.
निचले स्तर से 30 फीसदी की छलांग
पेटीएम के शेयर अपने 52वीक निचले स्तर 318.35 रुपये से लगभग 30 प्रतिशत की छलांग लगा चुके हैं. इसके 52वीक का हाई लेवल 998.30 रुपये प्रति शेयर है. करीब 3 महीने के दौरान इसके शेयरों में 37% की कमी आई है. वहीं छह महीने के दौरान इसके शेयर में 52.44% की गिरावट हुई है.
क्या 530 रुपये तक जाएंगे पेटीएम के शेयर?
मोतीलाल ओसवाल ने पेटीएम के शेयरों पर टारगेट (Paytm Share Price Target) संशोधित करते हुए 530 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज फर्म चौथी तिमाही के नतीजों के बाद अपनी रेटिंग पर दोबारा गौर करेगी. ब्रोकरेज को इसके पिछले बंद भाव से 30 फीसदी तक की बढ़त दिख रही है. यस सिक्योरिटीज ने हाल ही में पेटीएम को 505 रुपये के टारगेट के साथ खरीदने का टारगेट दिया है. इसके अलावा, मॉर्गन स्टेनली ने इसका टारगेट 555 रुपये प्रति शेयर रखा है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)