वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Paytm) और Zomato Ltd के बीच एक डील हुई है. पेटीएम ने अपने मूवी टिकटिंग कारोबार को 2,048 करोड़ रुपये कैश में जोमैटो को बेचने पर सहमति जताई है, ताकि वह अपने Payment और फाइनेंस सर्विसेज डिस्ट्रीब्यूशन पर ज्यादा फोकस करे. इस खबर के आने के बाद गुरुवार को जोमैटो के शेयर मामूली गिरावट पर थे, जबकि पेटीएम के शेयर उछाल पर थे और 577 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में पेटीएम ने कहा कि उसने अपने इंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस को Zomato को बेचने के लिए पक्का समझौता किया है, जिसमें मूवी, खेल और इवेंट (लाइव परफॉरमेंस) टिकटिंग शामिल है. कुल 280 पेटीएम कर्मचारी जोमैटो में चले जाएंगे. पेटीएम ने कहा कि 12 महीने तक मूवी और इवेंट टिकट पेटीएम ऐप के साथ-साथ टिकट न्यू और इनसाइडर प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेंगे, ताकि यूजर्स और मर्चेंट पार्टीशिपेंट्स के लिए आसानी हो. पेटीएम ने कहा कि इस तिमाही के अंदर लेनदेन पूरा होने की उम्मीद है.
टिकटिंग बिजनेस से पेटीएम को हुआ इतना फायदा
पेटीएम ने 2017 से 2018 तक टिकटन्यू और इनसाइडर को कुल 268 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसने कारोबार को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त निवेश किया था. वित्त वर्ष 24 में, इंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस ने 297 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 29 करोड़ रुपये का एबिटा हासिल किया है. जोमैटो इस बिजनेस को 1 गुना ट्रेलिंग एंटरप्राइज वैल्यू/वित्त वर्ष 24 GOV मल्टीपल पर खरीद रहा है, जिसे वैल्यूवेशन के हिसाब से सही माना जा रहा है.
पेटीएम के पास क्या बचेगा?
पेटीएम के टिकटिंग बिजनेस से एक बड़ा रेवेन्यू जनरेट होता है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में अपने टिकटिंग कारोबार से 10 मिलियन कस्टमर्स से 78 मिलियन टिकट बेचा था, जो साल दर साल 29 प्रतिशत की ग्रोथ है और कंपनी को इससे 2000 करोड़ रुपये का ग्रॉस मैर्चेंडाइस वैल्यू (GOV) जनरेट हुई थी. अब इस बिजनेस को सेल करने के बाद पेटीएम के पास पेमेंट और फाइनेंस सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन जैसे बिजनेस बचेंगे.
पेटीएम ने कहा कि लॉन्ग टर्म वैल्यू जनरेट पर मजबूत ध्यान देने के साथ कंपनी पेमेंट और फाइनेंस सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन के मुख्य बिजनेस का विस्तार करके अपने टिकटिंग बिजनेस का भी रेवेन्यू जनरेट करेगी.
जोमैटो ने इस बिजनेस पर क्या कहा?
Zomato ने कहा कि यह वास्तव में हमारे लिए बिल्कुल नया बिजनेस नहीं है, क्योंकि हम पहले से ही एक साल से ज्यादा समय से टिकटिंग बिजनेस के रूप में काम कर रहे हैं और उस बिजनेस को ज्यादा उपयोगी बनाने पर नजर है. जोमैटो ने कहा कि इवेंट टिकटिंग और फूड से हमने वित्त वर्ष 2024 में 136 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी के साथ 3,225 करोड़ रुपये का सरकारी रेवेन्यू जनरेट किया. जोमैटो ने कहा कि वह अगले कुछ सप्ताह में नया ऐप डिस्ट्रिक्ट पेश करेगा.