scorecardresearch
 

Business Success Story: एक आइडिया और मां-बेटे ने मिलकर किया कमाल, सालाना कमाते हैं 50 लाख!

ये कंपनी फूड प्रोडक्‍ट्स बनाती है, जिसके तहत 50 से अधिक प्रोडक्‍ट हैं. ये कंपनी मौजूदा समय में पोषण बार, ग्रेनोला, बाजरा कुकीज़, सेवई , नूडल्स, पास्ता, पैनकेक मिक्स और वेजिटेबल चिप्स जैसे प्रोडक्‍ट भारत के कई बड़े शहरों में सप्‍लाई करती है.

Advertisement
X
साहिल और उनकी मां मीना जैन
साहिल और उनकी मां मीना जैन

भारत में पिछले कुछ साल से स्‍टार्टअप्‍स खूब खुल रहे हैं, जिसमें से कुछ ने अपना कारोबार बेहतर बनाया है और सालाना लाखों-करोड़ों रुपये की कमाई कर रहे हैं. आज हम ऐसे ही एक स्‍टार्टअप के बारे में बता रहे हैं. इस स्‍टार्टअप ने कुछ ही सालों में अपनी धाक जमाई है और सालाना 50 लाख रुपये तक का रेवेन्‍यू जनरेट कर रहा है. हम बात कर रहे हैं माइटी मिलेट्स (Mighty Millets) की, जिसे एक मां-बेटे की जोड़ी ने साल 2018 में पेश किया था. 

Advertisement

ये कंपनी फूड प्रोडक्‍ट्स बनाती है, जिसके तहत 50 से अधिक प्रोडक्‍ट हैं. ये कंपनी मौजूदा समय में पोषण बार, ग्रेनोला, बाजरा कुकीज़, सेवई , नूडल्स, पास्ता, पैनकेक मिक्स और वेजिटेबल चिप्स जैसे प्रोडक्‍ट भारत के कई बड़े शहरों में सप्‍लाई करती है. इसके क्‍लाइंट ताज ग्रुप और जेडब्ल्यू मैरियट समेत 50 से ज्‍यादा होटल हैं, जहां ये कंपनी फूड सप्‍लाई करती है. 

कैसे हुई थी कंपनी की शुरुआत? 
CA की नौकरी करने वाले साहिल जैन और उनकी मां मीना ने इस स्‍टार्टअप की शुरुआत साल 2018 में की थी. साहिल जैन कॉर्पोरेट में नौकरी करते थे, लेकिन वे खुद का कुछ करना चाहते थे. वे अक्‍सर 9 से 6 वाली जॉब को लेकर परेशान रहते थे. वक्‍त से पहले काम खत्‍म करने के बाद भी उन्‍हें 6 बजने का इंतजार करना पड़ता था. हालांकि एक दिन उन्‍होंने ये नौकरी छोड़ दी और मां के साथ मिलकर पौष्टिक और अन्‍य फूड प्रोडक्‍ट्स बनाने की शुरुआत कर दी. सबसे पहले लड्डू बार, सब्जी चिप्स और बाजरा से बने प्रोडक्‍ट बनाना शुरू किया. 

Advertisement

रसोई से स्‍टार्टअप तक का सफर 
साहिल की मां स्‍वादिष्‍ट और पौष्टिक फूड बनाने की शौकीन हैं. एक दिन साहिल के मन में एक आइडिया आया कि क्‍यों ना स्‍वादिष्‍ट, पौष्टिक और यूनिक फूड से एक बिजनेस की शुरुआत की जाए. फिर वे अपने कुछ दोस्‍तों को घर पर खाने के लिए इनवाइट करने लगे और उनकी मां वड़ा पाव जैसे पारंपरिक फूड से लेकर हैदराबादी टोस्ट तक कुछ क्षेत्रीय डिश बनाती थीं. ये सिलसिला कई सप्‍ताह तक चला, फिर उन्‍होंने माइटी मिलेट्स लॉन्‍च कर दिया. 

सालाना 50 लाख की कमाई! 
धीरे-धीरे माइटी मिलेट्स के साथ साहिल जैन ने एक प्रोफिटेबल बिजनेस बनाया, जो पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में ताज ग्रुप और जेडब्‍ल्यू मैरियट जैसे 50 से ज्‍यादा होटलों के साथ के साथ कस्‍टमर बेस डेवलप किया. पिछले साल उन्होंने 50 लाख रुपये का सालाना रेवेन्‍यू कमाया और 2024-2025 वित्तीय वर्ष के लिए अपनी बिक्री को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement