शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण स्मॉलकैप इंडेक्स के ज्यादातर शेयर अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच चुके हैं. BSE Smallcap इंडेक्स इस साल 15 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है, जबकि छह महीने में यह 12 फीसदी गिरा है. इतना ही नहीं बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स अपने 52 सप्ताह के निचले स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है. बाजार के जानकार भी इस गिरावट को लेकर अचंभित हैं.
गुरुवार को भारी बिकवाली के बीच कुल 55 स्मॉलकैप शेयरों ने अपने नए 52-सप्ताह के निचले स्तर को छुआ. जबकि महीनों से विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली ने लार्जकैप के लिए वैल्यूवेशन को उचित बनाए रखा है. लेकिन स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में भारी गिरावट आई है.
एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी
ICICI प्रूडेंशियल के एस नरेन जैसे मार्केट के दिग्गजों ने निवेशकों से 'स्मॉल और मिड साइज के शेयरों से पूरी तरह से पैसा निकालने' के लिए कहा. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2025 में अब तक 15 प्रतिशत गिर चुका है, जबकि लार्जकैप बेंचमार्क सेंसेक्स में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है. न केवल स्मॉलकैप के लिए 12 महीने का पिछला रिटर्न कमजोर हो गया है, बल्कि तीन 3 महीने और 6 महीने का रिटर्न अब निगेटिव है, जिससे रिटेल बिक्री की आशंका बढ़ गई है.
एलारा सिक्योरिटीज ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि 2020 के बाद यह पहली बार है जब हम मिड और स्मॉल कैप शेयरों में इतनी बड़ी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि 200 दिनों के मूविंग एवरेज को तोड़ने वाले शेयरों की संख्या में उछाल, पोर्टफोलियो का खराब प्रदर्शन, जेपीवाई अनवाइंड ट्रेड जैसे कई व्यापक संकेतकों को देखकर गिरावट का अंदाजा लगाया जा सकता है.
हर तीसरा शेयर 52 सप्ताह के नीचे
आंकड़ों से पता चलता है कि BSE स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल हर तीन में से एक ने फरवरी में ही अपने एक साल के निचले स्तर को छू लिया है. हाल ही में आई गिरावट के बावजूद, बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स अब सेंसेक्स के 21.43 गुना के मुकाबले 12 महीने के EPS के 28 गुना पर कारोबार कर रहा है.
75 से 80 फीसदी टूट गया ये शेयर
स्मॉलकैप शेयरों में, कामधेनु वेंचर्स लिमिटेड, डिश टीवी इंडिया लिमिटेड, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड, होनासा कंज्यूमर लिमिटेड, सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड, वक्रांगी लिमिटेड, सुबेक्स लिमिटेड, हार्डविन इंडिया लिमिटेड और जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड 938 इंडेक्स में से 276 में शामिल हैं, जो अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से 75-80 फीसदी गिर चुके हैं.
50 फीसदी गिरे ये शेयर
आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड, अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड, ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड, यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड, एमएमटीसी लिमिटेड, राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, डेटा पैटर्न्स (इंडिया) लिमिटेड और जुनिपर होटल्स लिमिटेड जैसे शेयर 50 प्रतिशत टूट चुके हैं. Sanghi Industries Ltd, Ircon International Ltd, New Delhi Television Ltd, Voltamp Transformers Ltd,Tanla Platforms Ltd, PNC Infratech Ltd जैसे शेयर भी अपनी आधी वैल्यूवेशन खो दी है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)