ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) इंडस्ट्री पर सरकार की सख्ती जारी है. एक ओर जहां कारोबार पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने के फैसले से कंपनियों की मुसीबतें बढ़ी हैं, तो वहीं इस सेक्टर की बड़ी फर्मों GST चोरी के आरोप में भी लगातार नोटिस मिल रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक इन ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 1 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी नोटिस (1 Lakh Crore GST Notice) जारी किए जा चुके हैं. खास बात ये है कि जैसे ही जीएसटी अधिकारियों के निशाने पर ये कंपनियां आई हैं, तो बीते 1 अक्टूबर से अब तक विदेशी गेमिंग कंपनियों ने भारत से दूरी बना ली है.
1 अक्टूबर के बाद कोई विदेशी फर्म रजिस्टर्ड नहीं
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को जीएसटी चोरी के आरोप में अब तक जो नोटिस जारी किए गए हैं, इनमें से कई तो उन कंपनियों के रेवेन्यू से भी ज्यादा के हैं. इसमें एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि बीते 1 अक्टूबर 2023 के बाद से किसी भी विदेशी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी ने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, यानी कोई भी Foreign Gaming Company भारत में रजिस्टर्ड नहीं हुई है. गौरतलब है कि 28 फीसदी जीएसटी के साथ ही पहली अक्टूबर से देश में Online Gaming Firms के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य किया गया है.
100 से ज्यादा गेमिंग फर्म्स निशाने पर
हाल ही में बिजनेस टुडे पर छपी एक रिपोर्ट की मानें तो कर अधिकारी ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों के खिलाफ अपनी जांच का दायरा बढ़ाने के लिए तैयार हैं. इसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि जीएसटी इंटेलिजेंस डायरेक्ट्रेट आने वाले महीनों में 100 और फर्मों के खिलाफ जांच शुरू करने की तैयारी कर रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या GST चोरी हुई है. बता दें ऑनलाइन गेमिंग फेडरेशन के साथ घरेलू स्तर पर 100 से अधिक कंपनियां रजिस्टर्ड हैं.
कई बड़ी गेमिंग कंपनियों को मिला नोटिस
ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) सेक्टर से जुड़ी बड़ी कंपनियों ड्रीम-11 (Dream-11), प्ले गेम 24/7 (Play Game 24/7) और डेल्टा कॉर्प (Delta Corp) इस सेक्टर में जीएसटी की कार्रवाई का सबसे बड़ा उदाहरण है. दरअसल, बीते दिनों जीएसटी डायरेक्ट्रेट की ओर से कसीनो चलाने वाली इस कंपनी को 16,800 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला है. इस नोटिस के मिलने के बाद से कंपनी के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. इस 16,822 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस में डिमांड पीरियड जुलाई 2017 से मार्च 2022 को शामिल किया गया है. एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, 11,140 करोड़ रुपये का नोटिस डेल्टा कॉर्प को दिया गया है. वहीं बाकी के 5,682 करोड़ रुपये के लिए दूसरी जीएसटी नोटिस डेल्टा कॉर्प की तीन सहायक कंपनियों को मिला था.
ड्रीम-1 को सबसे बड़ा GST Notice
वहीं दूसरी ओर Dream 11 को जीएसटी डायरेक्ट्रेट की 28000 करोड़ रुपये का नोटिस दिया गया, तो वहीं दूसरी कंपनी Play Game 24/7 को भी 20,000 करोड़ रुपये का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इसके साथ ही एक रिपोर्ट की मानें तो जीएसटी चोरी के आरोप में करीब 100 कंपनियां राडार पर हैं. गौरतलब है कि सरकार के ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों पर 28 फीसदी जीएसटी लागू किए जाने के बाद से इस सेक्टर की तमाम कंपनियां इसका विरोध कर रही थीं.