scorecardresearch
 

OYO के दिवालिया होने की अफवाह उड़ी, तो CEO ने दी ये सफाई 

ओयो का कहना है कि यह उसकी सब्सिड‍ियरी कंपनी में 16 लाख रुपये के एक भुगतान का विवाद है, जो उसके मुताबिक कंपनी ने चुका दिए हैं. 

Advertisement
X
ओयो को देनी पड़ी सफाई
ओयो को देनी पड़ी सफाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओयो की सब्सिड‍ियरी के ख‍िलाफ मामला
  • ओयो के दिवालिया होने की अफवाह
  • कंपनी के सीईओ को देनी पड़ी सफाई

होटल बुकिंग कंपनी ओयो (OYO) की एक सब्स‍िड‍ियरी के ख‍िलाफ 16 लाख रुपये के विवाद के मामले में केस चलाने के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) ने मंजूरी दे दी है. इस खबर के आते ही ओयो के दिवालिया होने की अफवाह फैल गई, जिस पर इसके फाउंडर और सीईओ रीतेश अग्रवाल को सफाई देनी पड़ी है.

Advertisement

ओयो का कहना है कि यह उसकी सब्सिड‍ियरी कंपनी में 16 लाख रुपये के एक भुगतान का विवाद है, जो उसके मुताबिक कंपनी ने चुका दिए हैं. 

क्या है मामला 

NCLT ने 31 मार्च के अपने आदेश में कंपनी के खिलाफ कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है. NCLT ने OYO होटल्स ऐंड होम प्राइवेट लिमिटेड (OHHPL) को कर्ज देने वाली संस्थाओं से कहा है कि वे अपना दावा 15 अप्रैल तक पेश करें. असल में OHHPL ओयो की सब्सिडियरी यानी सहायक कंपनी है. ओयो ने NCLT के इस आदेश को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLAT) में चुनौती भी दी है. 

क्या कहा सीईओ ने 

OYO के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज किया है कि ओयो ने दिवालिया होने के लिए अर्जी दाख‍िल की है. उन्होंने कहा कि 16 लाख रुपये के विवाद का मसला है जिसके बारे में लोगों को गलत सूचना मिली है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस बारे में गलत सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं. 

Advertisement
Oyo Tweet

क्या कहा ओयो ने 

ओयो ने दावा किया है कि 16 लाख रुपये का जो विवाद है उसे पहले ही दावा करने वाली कंपनी को चुका दिया गया था. एक आध‍िकारिक बयान में OYO ने कहा कि उसे यह जानकर अचरज हुआ है कि NCLT ने एक कॉन्ट्रैक्ट के विवाद में OHHPL के ख‍िलाफ याचिका को मंजूर किया है. ओयो के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने एक अपील दायर की है. यह मामला अभी कोर्ट में है. इसलिए फिलहाल हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते. हमारी न्यायिक प्रणाली में पूरी आस्था है.' 


 

Advertisement
Advertisement