scorecardresearch
 

Pakistan Fuel Crisis: पाकिस्तान में ईंधन की कमी से मचा हाहाकार, PIA ने 48 उड़ानें अचानक कर दीं रद्द

PIA Cancels 48 Flights : मंगलवार को जहां रद्द की गईं 24 उड़ानों में 11 अंतरराष्ट्रीय और 13 घरेलू उड़ानें शामिल थीं. तो वहीं पीआईए ने बुधवार के लिए भी 24 उड़ानें कैंसिल की हैं. इनमें 16 अंतरराष्ट्रीय और 8 घरेलू उड़ानें शामिल हैं. इसके अलावा कई उड़ानों में देरी की आशंका भी जताई गई है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में ईंधन की कमी से हवाई यात्रियों को परेशानी
पाकिस्तान में ईंधन की कमी से हवाई यात्रियों को परेशानी

अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan Economic Crisis) के हालात सुधरते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. एक ओर जहां महंगाई के कोहराम में जनता पिस रही है, तो वहीं ईंधन किल्लत (Pakistan Fuel Crisis) चरम पर है. एक के बाद एक बढ़ोतरी के बाद जहां पेट्रोल-डीजल देश के लोगों की पहुंच से दूर सा हो गया है, तो वहीं ईंधन की कमी का असर पाकिस्तान के एविएशन सेक्टर पर दिख रहा है और पीआईए को अपनी फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ रही है. 

Advertisement

क्यों आई उड़ानें कैंसिल करने की नौबत?
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने ईंधन की शॉर्टेज के कारण 48 उड़ानें रद्द कर दीं हैं. बकाया भुगतान न करने के साथ-साथ कुछ परिचालन मुद्दों के कारण ईंधन आपूर्ति पर प्रतिबंध ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के उड़ान संचालन को प्रभावित करना जारी रखा हुआ है. कल रद्द की गईं 24 उड़ानों में 11 अंतरराष्ट्रीय और 13 घरेलू उड़ानें शामिल थीं. तो वहीं पीआईए ने बुधवार के लिए भी 24 उड़ानें कैंसिल की हैं. इनमें 16 अंतरराष्ट्रीय और 8 घरेलू उड़ानें शामिल हैं. इसके अलावा कई उड़ानों में देरी की आशंका भी जताई गई है.

बकाया भुगतान न कर पाने से पैदा हुए हालात
बकाया राशि का भुगतान न कर पाने के चलते पाकिस्तान की एयरलाइन (PIA) को पहले से ही परिचालन में परेशानी के साथ ही भारी-भरकम घाटा झेलना पड़ा रहा है. अब ईंधन की किल्लत अपने चरम पर पहुंच चुकी है और यहीं बड़ा कारण है कि एयरलाइन को बड़ी संख्या में अपनी उड़ानें कैंसिल करनी पड़ रही है और जो फ्लाइल अलग-अलग लोकेशंस पर मौजूद हैं, उनमें भी देरी देखने को मिल रही है. PIA की करीब 12 उड़ानें देरी से चल रही है. 

Advertisement

पाकिस्तान स्टेट ऑयल ने रोकी ईंधन की आपूर्ति
पाकिस्तानी अखबर डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का घरेलू उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को भी ये संकट देखने को मिला था. सोमवार को बकाया भुगतान न करने पर एयरलाइन को ईंधन की आपूर्ति रुकने के कारण 14 उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं और चार फ्लाइट्स देरी से संचालित हुई थीं. रिपोर्ट में आधिकारिक सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान स्टेट ऑयल (PSO) ने बकाया भुगतान न करने के मुद्दे पर राष्ट्रीय एयरलाइन को ईंधन की आपूर्ति रोक दी है.

हवाई यात्रियों को हो रही परेशानी
PIA की ओर से लगातार उड़ानें रद्द होने और इनमें देरी के कारण पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में हवाई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उड़ानों में देरी के कारण न केवल यात्रियों को, बल्कि फ्लाइट क्रू को भी असुविधा हो रही है. डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधान मंत्री अनवारुल हक काकर (Anwaarul Haq Kakar) ने पहले ही संबंधित अधिकारियों को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन के निजीकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया था, क्योंकि एयरलाइन वित्तीय संकट का सामना कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement