scorecardresearch
 

Pakistan को किसने दिया 70 करोड़ डॉलर का चेक... अब इसका क्‍या करेगा कंगाल मुल्‍क?

कंगाली के कगार पर खड़े पाकिस्‍तान (Pakistan) के लिए इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (International Monetary Fund) की ओर से 70 करोड़ डॉलर की मंजूरी मिल चुकी है, जो इस मुल्‍क की अर्थव्‍यवस्‍था में मदद कर सकता है.

Advertisement
X
पाकिस्‍तान को कहां से मिला कर्ज
पाकिस्‍तान को कहां से मिला कर्ज

कंगाली के कगार पर खड़े पाकिस्‍तान (Pakistan) को एक बड़ी राहत मिली है. 70 करोड़ डॉलर का बेलआउट फंड चेक की मंजूरी मिल चुकी है, जो पड़ोसी मुल्‍क की अर्थव्‍यवस्‍था (Pakistan Economy) में बड़ी मदद कर सकता है. नकदी की समस्‍या से जूझ रहे इस देश को यह फंड ऐसे समय पर मिला है, जब यहां अगले महीने चुनाव होने वाला है. उम्‍मीद है कि इस फंड से उस मुल्‍क की अर्थव्‍यवस्‍था में थोड़ा सुधार होगा. 

Advertisement

पाकिस्‍तान को किसने दिया ये फंड? 
डॉन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्‍तान के वित्त मंत्रालय ने बताया‍ कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के कार्यकारी बोर्ड के साथ पहली समीक्षा पूरी हो चुकी है. आईएमएफ ने आर्थिक सुधार कार्यक्रम की पहली समीक्षा पूरी करने के बाद मौजूदा 3 अरब अमेरिकी डॉलर बेलआउट पैकेज के तहत 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर लोन की किश्‍त मंजूर कर दी है. 

जुलाई में मिला था 1.2 अरब डॉलर का कर्ज 
वाशिंगटन स्थित IMF ने एक मिशन के तहत पाकिस्‍तान के जुलाई से सितंबर 2023 के दौरान देश की इकोनॉमी परफॉर्मेंशन (Pakistan Economy Performance) की समीक्षा की. इसके तुरंत बाद IMF ने 700 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वितरण की मंजूरी दी है, जिससे स्टैंड-बाय अरेंजमेंट के तहत कुल वितरण 1.9 अरब डॉलर हो गया है. गौरतलब है कि IMF की ओर से 1.2 अरब अमेरिकी डॉलर की शुरुआती किस्‍त जुलाई 2023 में जारी की गई थी. अन्‍य दो किस्‍त समीक्षा के बाद जारी की जानी थी, जिसमें से पहली पूरी हो चुकी है और दूसरी दिसंबर में पूरी की जाएगी. 

Advertisement

पिछले साल बनी थी आईएमएफ से सहमति 
IMF ने कर्ज में डूबे पाकिस्‍तान को और कर्ज (Debt on Pakistan) देने के लिए जून 2023 में इस मुल्‍क के साथ नौ महीने की 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तपोषण व्यवस्था पर हस्ताक्षर किए थे. इसके बाद नवंबर 2023 में स्‍टैंड बॉय अरेंजमेंट के तहत पहली समीक्षा के संबंध में IMF कर्मचारियों और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच सहमति बनी थी. 

पाकिस्‍तानी जनता पर महंगाई का दबाव 
बात दें कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy) पिछले कई सालों से तेजी से गिरावट की स्थिति में है, जिससे गरीब जनता पर अनियंत्रित महंगाई (Inflation of Pakistan) का दबाव आ गया है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों के लिए गुजारा करना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं यह मुल्‍क विदेशी मुद्रा जुटाने के लिए भी संघर्ष कर रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement