आर्थिक तंगी की मार झेल रहे पाकिस्तान में इन दिनों पेट्रोल कीमतें आसमान छू रही हैं. पाकिस्तान में पिछले एक महीने में शहबाज शरीफ सरकार ने पेट्रोल के दाम में 50 रुपये प्रति लीटर से अधिक की बढो़तरी कर दी है. शहबाज शरीफ की भतीजी मरियम नवाज कहती हैं कि दिल पर पत्थर रखकर उन्होंने ये कदम उठाया है. अब जनता परेशान है. पेट्रोल और डीजलों की कीमतों में भारी उछाल के बाद लोग तरह-तरह के जुगाड़ अपना रहे हैं, जो तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
दरअसल पाकिस्तान में लगातार बढ़ती पेट्रोल की कीमतों की वजह से कई शहरों में गधा गाड़ी के जमाने फिर से वापस आ गए हैं. वैसे भी पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान गधों की तादाद तेजी से बढ़ी है, जिसका प्रयोग अब इस महंगाई का गाड़ी खींचने में किया जा रहा है. पाकिस्तान की सड़कों पर गधा गाड़ी आसानी से देखी जा सकती है. लाहौर की सड़कों पर पहले भी बड़े पैमाने पर गधा गाड़ी चलती थीं.
लाहौर की सड़कों पर गधा गाड़ी
गधा गाड़ी के मालिकों की मानें तो पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों की तुलना में गधा गाड़ी सस्ती पड़ती है. वैसे भी पाकिस्तान में सामान ढोने और कंस्ट्रक्शन वाली जगहों पर माल ढुलाई के लिए खासतौर पर गधे का प्रयोग होता है. गधे के मालिकों की मानें तो गधों का बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है. पाकिस्तानी सरकार के आंकड़ों के मुताबिक साल 2018 में ही यहां 53 लाख अधिक गधे थे, और सबसे ज्यादा लाहौर में गधे पाए जाते हैं. गधे के मालिक को एक दिन में कम से कम 1000 रुपये आसानी कमा लेते हैं.
दरअसल, पाकिस्तान का ट्रांसपोर्ट सिस्टम एक बार फिर गदहों के इर्द-गिर्द घूमने लगा है. पाकिस्तान की हालत समझिये, एक तरफ इमरान खान हैं जिन्होंने अपनी पार्टी फंड में पैसे लेने के लिए ही घोटाला कर डाला, अब गिरफ्तार करने की तैयारी चल रही है. वो पाकिस्तान में कोहराम मचाने को तैयार हैं. दूसरी तरफ शहबाज शरीफ सरकार है, जो दिवालिया होते जा रहे पाकिस्तान को बचाने के लिए कुछ भी फैसले लेती जा रही है. पाकिस्तानियों पर 117 अरब रुपये का टैक्स लादने के बाद पाकिस्तान सरकार ने अब पेट्रोल बम भी फोड़ डाला है.
नई-नई तरकीब लोग अजमाने को मजबूर
पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल की महंगाई ने पाकिस्तानियों को नई नई तरकीब आजमाने को मजबूर कर दिया है. आज पाकिस्तान में पेट्रोल 272 रुपये लीटर हो चुका है. हाईस्पीड डीजल 280 रुपये लीटर हो चुका है, सामान्य डीजल 196 रुपये लीटर और केरोसीन 203 रुपये लीटर हो चुका है. यहां तक कि पाकिस्तान की ऑयल एंड गैस रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने रसोई गैस के दाम 113 फीसदी तक बढ़ा दिए हैं.
सोचिये, जिस मुल्क के प्रधानमंत्री को ये तक नहीं पता कि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड वालों ने किन किन शर्तों पर उन्हें एक अरब डॉलर कर्ज के लिए हां कहा है, उस मुल्क का वित्त मंत्री इस्तीफा नहीं देगा तो क्या करेगा? ऊपर से पाकिस्तान की अवाम इसलिए भी परेशान है कि केरोसीन महंगा कर दिया. लेकिन सरकार ने शराब पर टैक्स नहीं लगाया.
इन दिनों पाकिस्तान में पेट्रोल पंपों पर अक्सर तेल खत्म नजर आ रहा है. पेट्रोल डीजल की किल्लत से जूझ रही सरकार अब ये पता लगाने में जुट गई है कि पाकिस्तान में दरअसल कितनी गाड़ियां हैं. इसलिए अब बिना रजिस्टर्ड गाडियों की जब्ती शुरू की जा रही है.
कर्जदार भी काटने लगे कन्नी
गौतरलब है कि आर्थिक हालात के कारण पाकिस्तान अब तक पूरी दुनिया से अरबों रुपये का कर्ज ले चुका है. देश के ऊपर कुल कर्ज और देनदारी 60 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से अधिक है. यह देश की जीडीपी का 89 फीसदी है. वहीं इस कर्ज में करीब 35 फीसदी हिस्सा केवल चीन का है, इसमें चीन के सरकारी वाणिज्यिक बैंकों का कर्ज भी शामिल है. पाकिस्तान पर चीन का 30 अरब डॉलर का कर्ज बकाया है, जो फरवरी 2022 में 25.1 अरब डॉलर था. पाकिस्तान को चीनी सहायता IMF लोन से तीन गुना अधिक है और विश्व बैंक और एशियाई विकास बैंक दोनों फंडों से अधिक है. ऐसे में अगर पाकिस्तान दिवालिया होता है और इसकी सबसे गहरी चोट चीन पर पड़ने वाली है.
पाकिस्तान की हुकूमत दिवालिया होने से बचने के लिए अपनी अधिकतम कोशिश कर चुकी है.
- पाकिस्तान में पेट्रोल डीजल के दाम में 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की जा चुकी है.
- पाकिस्तान में बिजली के दाम में एकमुश्त 8 रुपये प्रति यूनिट की बढो़तरी की जा चुकी है.
- पाकिस्तान के कारोबारियों को मिलने वाली सब्सिडी खत्म करने का ऐलान हो चुका है.
- पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार पौने तीन अरब डॉलर के आसपास तक पहुंच चुका है.
- महंगाई की दर 27 प्रतिशत के पार जा चुकी है.
- डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी करेंसी 25 फीसदी तक टूट चुकी है.