पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था (Pakistan Economy) के हालत से हर कोई वाकिफ है. पाकिस्तान अपनी बदहाली से उबर नहीं पा रहा है. इसी बीच पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (Pakistan Stock Exchange) में जोरदार गिरावट देखी गई है. मंगलावार को पाकिस्तान के स्टॉक मार्केट (Stock Market of Pakistan) में 32 सालों की सबसे बड़ी गिरावट हुई. 19 दिसंबर को पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (PSX) में 2300 अंक की जोरदार गिरावट हुई थी, जबकि आज 21 दिसंबर को Karachi 100 (KSE) 103 अंक या 0.17 फीसदी की गिरावट से 62 हजार स्तर पर कारोबार कर रहा था.
अडानी की कंपनी से कम पाकिस्तान स्टॉक मार्केट का एमकैप
भारतीय स्टॉक मार्केट (Indian Stock Market) जहां हर दिन नए मुकाम हासिल कर रहा है, वहीं पाकिस्तान का शेयर बाजार (Stock Market Of Pakistan) गिरावट का नया रिकॉर्ड बना रहा है. आलम ये है कि पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज Karachi 100 (KSE) का मार्केट कैप (MCap) अडानी ग्रुप (Adani Group) की सिर्फ एक कंपनी के मार्केट कैप से भी कम है. BSE के मुताबिक, जहां अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है तो वहीं investing.com के अनुसार कराची 100 का मार्केट कैप 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है.
तीन दिन में इतना गिरा पाकिस्तान का स्टॉक मार्केट
मंगलवार 19 दिसंबर को कराची 100 इंडेक्स में 2,371.64 अंकों की जबरदस्त गिरावट हुई, जो 3.6 फीसदी की गिरावट थी. बुधवार यानी कल कराची 100 इंडेक्स 100 अंक तक टूटकर बंद हुआ था, जबकि आज 21 दिसंबर को कराची 100 103 अंक टूटकर 62 हजार पर कारोबार कर रहा था.
क्यों पाकिस्तान स्टॉक मार्केट में हो रही गिरावट?
पाकिस्तान में स्टॉक एक्सचेंज (Pakistan Stock Exchange) इन दिनों कई परेशानियों से गुजर रहा है. चुनाव की आहट और आर्थिक मोर्चे पर अस्थिरता से पाकिस्तान का शेयर बाजार दबाव में आ चुका है. इसके अलावा, पड़ोसी देश पाकिस्तान की आर्थिक हालत भी काफी समय से खराब चल रही है. ऐसे में विदेशी निवेशक भी यहां दांव लगाने में घबरा रहे हैं. कुछ दिनों में यहां से विदेशी निवेशक करीब 50 फीसदी तक गायब हो चुके हैं.
भारतीय मार्केट में लौटी रौनक
बुधवार को बीएसई सेंसेक्स (Sensex) करीब 931 अंक टूटकर 70 हजार के लेवल पर बंद हुआ था, जबकि Nifty में भी 300 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी. हालांकि गुरुवार को कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में रौनक लौटी और सेंसेक्स 154 चढ़कर 70,600 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 42 अंक चढ़कर 21,192 स्तर पर था.