बाजार (Share Market) की गिरावट के बाद भी एक के बाद एक कंपनियां आईपीओ (IPO) लेकर आ रही हैं. इसी महीने मार्केट में देश का सबसे बड़ा आईपीओ (LIC IPO) आया और लाखों लोगों को इन्वेस्टमेंट (Investment) का मौका मिला. हालांकि कई गुना सब्सक्राइब (Subscribe) किए जाने के कारण एलआईसी आईपीओ से ज्यादातर लोगों को निराशा ही हाथ लगने वाली है. ऐसे इन्वेस्टर्स के लिए बाजार में इसी महीने एक और बढ़िया मौका आ रहा है.
सरकार के पास कंपनी में इतनी हिस्सेदारी
फर्टिलाइजर कंपनी पारादीप फॉस्फेट्स का आईपीओ (Paradeep Phosphates IPO) 17 मई को खुलने वाला है. इस आईपीओ के जरिए केंद्र सरकार अपनी सारी हिस्सेदारी बेचने वाली है. अभी पारादीप फॉस्फेट्स में सरकार की 19.55 फीसदी हिस्सेदारी है. आईपीओ 19 मई तक खुला रहने वाला है. इसके लिए 39-42 रुपये का प्राइस बैंड (Price Band) तय किया गया है. सेबी को सौंपे गए ड्राफ्ट (DRHP) के अनुसार, एंकर इन्वस्टर्स (Anchor Investors) के लिए यह आईपीओ 13 मई को खुल जाएगा.
ऑफर फॉर सेल में बिकेंगे इतने शेयर
इस आईपीओ में 1,004 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू (Fresh Issue) शामिल हैं. इसके अलावा प्रमोटर्स और अन्य शेयरहोल्डर्स ऑफर फोर सेल में 11.85 करोड़ इक्विटी शेयर भी बेचने वाले हैं. ऑफर फॉर सेल (Offer For Sale) में सरकार 11,24,89,000 इक्विटी शेयर बेचेगी, जबकि जुआरी मैरोक फॉस्फेट्स प्राइवेट लिमिटेड 60,18,493 शेयर बेचेगी. अभी पारादीप फॉस्फेट्स में जुआरी मैरोक फॉस्फेट्स प्राइवेट लिमिटेड (Zuari Maroc Phosphates Pvt Ltd) की 80.45 फीसदी हिस्सेदारी है.
आईपीओ के पैसे से कंपनी करेगी ये काम
कंपनी ने कहा है कि वह फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल गोवा स्थित एक प्लांट को खरीदने में करेगी. इसके अलावा कुछ हिस्से का इस्तेमाल कर्जों की किस्तें भरने और अग्रिम भुगतान करने में किया जाएगा. कंपनी अभी डाइ-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) और एनपीके फर्टिलाइजर्स (NPD Fertilizers) जैसे कई उर्वरक बनाती है. इस आईपीओ में एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities), जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (SBI Capital Markets) लीड मैनेजर्स हैं.